आज 30 जुलाई को देहरादून मे panasonic lumix,,द्वारा वर्कशॉप आयोजित की गयी जिसमे देहरादून फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसायटी ने भी सहभागिता निभाई भारी संख्या में सदस्यों की सूक्ष्म वर्कशॉप मे lumix से विकास व भानु चौहान द्वारा lumix S5 II , S5 IIx मे आयी नई तकनीक की जानकारी दी, वर्कशॉप मे 32 फोटोग्राफर्स ने भाग लिया व देहरादून फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसायटी समय ,पर सदस्यों के लिए वर्कशॉप आयोजित करती रहती है । सोसायटी के संस्थापक मनीष शर्मा का कहना है,की सोसाइटी आगामी 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस पर विशाल रक्त दान शिविर का भी आयोजन करने जा रही है, यह आयोजन मनूगंज गोपाल भवन मे किया जाएगा , गत कई वर्षों से लगातार समिति द्वारा लगाया जाता है,
वर्कशॉप मे वरिष्ठ फोटोग्राफर अजय लाल , मनोज कोठारी, अनूप रावत,अमित वालिया, सोसायटी से आसिफ असलम, देवेश प्रजापति, गौरव नागपाल, तर्मिंदर् सिंह, जितेंद्र वर्मा, संजय मित्तल, शुभम शर्मा, मनीष वर्मा, सतीश ठाकुर, पुनीत परुथी, कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।