Prabhat Chingari
उत्तराखंड

जोशीमठ में जमीन में गढ्ढे होने शुरू, लोगों की चिंता बढ़ी*

चमोली ( प्रदीप लखेडा़ )
सुनील वार्ड में जनवरी में जिस जगह से भू-धंसाव शुरू हुआ था, अब वहां जमीन में बड़े-बड़े गड्ढे होने लगे हैं। इससे आपदा प्रभावितों की चिंता बढ़ गई है। लोगों को आशंका है कि बरसात में भवनों की दरारें और बढ़ सकती हैं।
नगर क्षेत्र के भू-धंसाव क्षेत्र सुनील वार्ड में विनोद सकलानी के मकान के पास के खेत में अचानक गड्ढा हो गया है। ये काफी बड़ा है।
इससे पूर्व बाजार क्षेत्र में भी जमीन में अचानक गड्ढा हो गया था। इससे नगर वासियों की चिंता बढ़ गई है। यह वही क्षेत्र है जहां मकानों में सबसे पहले दरारें आई थी। फिर इसी क्षेत्र में गड्ढा बनने से आपदा प्रभावितों को आशंका है कि कहीं अब गड्ढे होने सिलसिला न शुरू हो जाए। हालांकि अन्य क्षेत्रों से अभी इस तरह की सूचना नहीं आई है।
जनवरी माह में भू धंसाव से नगर में 868 भवनों में दरार आई थी, जिसमें 181 भवनों को असुरक्षित घोषित किया था। अन्य में हल्की दरारें थी। आज भी करीब 60 परिवार शिविरों में रह रहे हैं। बरसात शुरू होते ही सुनील वार्ड में गड्ढा बनने की खबर से आपदा प्रभावित सहम गए हैं।

Related posts

आपदा प्रबंधन विश्वस्तरीय सम्मेलन में चार दिन चला मंथन निष्कर्ष रूपी अमृत पूरे विश्व में पहुंचेगाः राज्यपाल

prabhatchingari

बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा पर उत्तराखंड में विरोध व प्रदर्शन

prabhatchingari

पीआरडी जवान हैं विभाग की रीढ़,जवानों के हितों के लिए सरकार लगातार कर रही काम

prabhatchingari

उत्तराखंड ने फिर अन्य राज्यों के मुख्य सचिवों को लिखा पत्र, बिना पंजीकरण के चारधाम यात्रा पर न आने दें लोग,

prabhatchingari

चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर फैला करंट, 15 लोगों की मौत, दरोगा समेत कई झुलसे ।

prabhatchingari

देश की सबसे बड़ी पार्टी होने का डंका पीटने वाली भाजपा प्रदेश में नहीं करवा पा रही है एक भी चुनाव ??- गरिमा मेहरा दसौनी

prabhatchingari

Leave a Comment