*देवदूत बनकर पहुँची पुलिस सार्थक किया मित्रता सेवा सुरक्षा का सन्देश*
चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
आज थाना गोविंद घाट क्षेत्र अंतर्गत कस्बा पिनाला घाट के निकट जगदीश स्टोन क्रेशर के पास एक व्यक्ति के नदी के पास नहाने जाने व पैर फिसलने के कारण नदी के तेज बहाव के साथ बहने की सूचना मिली। जिस पर तत्काल थानाध्यक्ष गोविन्दघाट द्वारा बिना समय गवाएं आपदा राहत बचाव उपकरण के साथ मय फोर्स उक्त घटना स्थल पर पहुंचकर SDRF संग संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाया गया। घटनास्थल पर जाकर देखा तो युवक नदी के बीचों बीच पत्थरों पर फंसा था। जिस पर पुलिस व एसडीआरएफ के जवानों द्वारा अथक प्रयासों से अपनी जान की परवाह किए बगैर उक्त व्यक्ति को नदी के तेज बाहर से सुरक्षित बाहर निकला गया। पुलिस द्वारा किया इस कृत्य कार्य के लिए पुलिस की स्थानीय नागरिकों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गयी।

prabhatchingari
I am a passionate editor who loves to cover each and every news and present it forward .
For Promotion Related Queries Contact :- 9897399127