टिहरी गढ़वाल/नैनबाग (शिवांश कुंवर)
पुलिस कांस्टेबल मनेश्वर चौहान की ईमानदारी से घूमने आए पर्यटक को सकुशल मिले मोबाइल और पैसे,
टिहरी गढ़वाल के थाना कैम्पटी में डायल 112 एवं यातायात में नियुक्त कांस्टेबल 41 स0पु0 मनेश्वर चौहान को यातायात ड्यूटी कैम्पटी फॉल क्षेत्र में एक मोबाइल मिला जिसको कांस्टेबल द्वारा देखा तो उक्त मोबाइल के साथ ₹700 नगद व प्रखर श्रीवास्तव निवासी प्रयागराज उत्तर प्रदेश का आईडी कार्ड व मोबाइल नंबर अंकित था । कांस्टेबल द्वारा मोबाइल नंबर से संपर्क कर कैम्पटी फॉल क्षेत्र में घूमने आये प्रखर श्रीवास्तव से संपर्क कर सकुशल उनका मोबाइल व पैसे सकुशल उनके सुपुर्द किया जिसकी प्रखर श्रीवास्तव एवं स्थानीय लोगों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई, मित्रता, सेवा,सुरक्षा नाम ही नहीं पुलिस द्वारा काम भी किया जाता है। और पर्यटक प्रखर श्रीवास्तव ने पुलिस कॉन्स्टेबल मनेश्वर चौहान धन्यवाद करते हुए उत्तराखंड पुलिस की प्रशंसा की,