देहरादून 💐 भद्रराज देवता की जय 💐 सम्मानित क्षेत्र के समस्त भक्तगण, जनप्रतिनिधिगण, एवम मातृशक्ति, और मेरे प्यारे बालकृष्ण स्वरूप मेरे प्यारे बच्चों ।
जैसा कि आप सभी को विदित है, कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पौराणिक सिद्ध पीठ श्री भद्रराज मंदिर त्याडा, जयद्वार ,जौनपुर टिहरी गढ़वाल की सावन माह की पुजाउज कुल पुरोहितों के गणना के अनुसार 30 जुलाई,2023,रविवार को होनी सुनिश्चित हुई है।
जिसमें 28-7-2023 से 30- 7-2023, तक तीन दिवसीय पाठ – पूजन का कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें श्री भद्रराज देवता डोली 3 दिवसीय पूजन कार्यक्रम हेतु देव थान ग्राम जयद्वार मल्ला गांव से शुभ मुहूर्त शुक्रवार प्रातः 09:15 बजे भद्रराज देव पाल्गी देवथान त्याड़े के लिए प्रस्थान करेगी।
जिसमें आप समस्त क्षेत्र के प्रत्येक गांव से भक्तजन देव डोली यात्रा में सादर आमंत्रित रहेंगे ।
और क्षेत्र के भक्तजनों के द्वारा लाई गई पूजा सामग्री *नौंण, सिरनी, धूप, इत्यादि, 30 -7- 2023* रविवार को पूजाउज के दिन सामूहिक रूप से चढ़ाई जाएगी।
अतः क्षेत्र के सभी देव डोलिंया, क्षेत्रीय कुलपुरोहितों, देव पुजारियों एवं भक्तो से अनुरोध है, कि आप सभी क्षेत्रवासि कुलदेवता के असीम शुभफल आशीर्वाद प्राप्ती के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर श्री भद्रराज देवता के दर्शन करके पुण्य लाभ प्राप्त करे ।
🙏विशेष सूचना🙏
क्षेत्र के सभी भक्तगणों से निवेदन है, कि आप सभी 28-7-2023, दिन शुक्रवार सुबह ग्राम जयद्वार मल्ला में पहुंच कर भद्रराज देवता के पाल्गी के साथ देवथान त्याड़े को प्रस्थान करेंगे।
निवेदक_
श्री भद्रराज देवता मेला सांस्कृतिक एवं पर्यटन विकास समिति (रजिस्टर्ड) स्थान_ त्याडा,जयद्वार,सिलवाड़,जौनपुर टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड,