Prabhat Chingari
उत्तराखंड

सभी कार्यक्रम स्थगित कर, राहत व बचाव कार्य का सम्भाला मोर्चा*

देहरादून/चमोली, चमोली जनपद में हुई दुःखद घटना की सूचना मिलते ही जनपद के प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने दुर्घटना में घायल हुये लोगों को उपचार हेतु जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिये।स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने चमोली जनपद में घटी दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुये ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने की कामना की, साथ ही उन्होंने हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रर्थाना की। डा. रावत ने बताया कि चमोली हादसे की सूचना मिलते ही उन्होंने अपने आगे के सभी कार्यक्रम रद्द किये और तत्काल दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। घटना स्थल पर पहुंचे ही उन्होंने हादसे में घायल लोगों को शीघ्र प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराने के लिये जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल लोगों को एयर लिफ्ट करा कर एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है, जहां उन्हें बेहतर उपचार दिया जायेगा। इसके अलावा अन्य घायलों को जिला अस्पताल गोपेश्वर में उपचार दिया जा रहा है। विभागीय मंत्री डा. रावत ने बताया कि राहत व बचाव कार्य यृद्ध स्तर पर जारी है और वह स्वयं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ जनपद मुख्यालय पर मौजूद हैं।कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत इन दिनों अपने चार दिवसीय गढ़वाल-कुमाऊं भ्रमण पर हैं। चमोली जनपद के देवाल ब्लॉक में एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें चमोली में हुये हादसे की जैसे ही खबर मिली, उन्होंने अपने आगे के सभी कार्यक्रम रद्द कर जिला मुख्यालय चमोली में स्थानीय प्रशासन के साथ राहत व बचाव कार्य का मोर्चा सम्भाल लिया है।

Related posts

किसानों की फसल सुरक्षा के लिए उत्तराखंड में जंगली सूअर और नीलगाय के सशर्त शिकार को मंजूरी

cradmin

शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य संध्या में झलकी भारतीय कला की अनुपम छटा

cradmin

एक्सिस बैंक केनाल रोड़ ब्रांच का रिबन काटकर शुभारंभ करते मंत्री गणेश जोशी।

prabhatchingari

यहाँ पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा ढहा, हादसा टला, जानिए कहां।

prabhatchingari

बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी चयन हेतु भारतीय जनता पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न*

prabhatchingari

विनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर-19: उत्तराखंड ने पांडिचेरी को हराया, आयुष और लक्ष्य बने स्टार

cradmin

Leave a Comment