Prabhat Chingari
उत्तराखंड

आदिवासी कानून से ही संभव है पहाड़ों का संरक्षण

Advertisement

देहरादून /उत्तराखंड को राजनैतिक, सामाजिक सुर्खियों में आज कल एक अलग चर्चा दिख रही है जिसके केंद्र में हैं प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता हर्षित नौटियाल। गौरतब है कि हर्षित नौटियाल उत्तराखंड से जुड़े सामाजिक और राजनैतिक मुद्दों में बड़ी ही प्रखरता से पक्ष रखते है, जिस कारण युवाओं के साथ साथ पहाड़ के सभी वर्गों में उनका खासा प्रभाव रहता है।पिछले कुछ दिनों से हर्षित नौटियाल सुर्खियों में तब फिर आने लग गए हैं जब से उन्होंने उत्तराखंड के समस्त *पहाड़ी क्षेत्र* को *ट्राइबल क्षेत्र* घोषित करने की मांग उठाई है।उनका कहना है कि उत्तराखंड की मांग ही एक अलग सांस्कृतिक विरासत संगरक्षण के आधार पर हुई थी। जो आधी अधूरी मांग के साथ पूरी हुई किंतु आज भी स्थति नही सुधारी जिसका मुख्य कारण है कि पहाड़ी क्षेत्र की संस्कृति को बाकी सबसे मिलाने को पुरजोर कोशिश को गई जिसका खामियाजा पहाड़ और पहाड़ वासियों दोनो को आज भी चुकानी पड़ रही है।हर्षित नौटियाल ने कहा कि लूकुर कमेटी (1965) की रिपोर्ट के आधार पर पहाड़ी समुदाय ठीक उसी प्रकार ट्राइबल क्षेत्र का हकदार है जैसे कि देश के अन्य ट्राइबल क्षेत्र हैं। उन्होंने कहा कि पहाड़ संकृति के आधार जैसे, जागर, मंगल गान, मन्नाण, देवपुजन जैसी रिवाज आज अपनी आखिरी सांस ले रहे है। यदि इन्हे नही बचाया गया तो पहाड़ को संस्कृति के साथ-साथ पहाड़ वासियों का अस्तित्व भी संकट में आ जाएगा।उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हाल ही एक मध्य प्रदेश की घटना का जिक्र करते हुवे कहा कि यदि मध्य प्रदेश का *रावत* ट्राइबल तो फिर उत्तराखंड के *रावत* को ये हक क्यों नही?बहरहाल जो भी हो लेकिन गौर करने वाली बात है कि इस मांग से उत्तराखंड की राजनैतिक सरगर्मी और तेज होने वाली है। उत्तराखंड का आम जन भी फिलहाल इस मांग पर अभी तक सहमत नजर आ रहा है। अब देखना ये होगा कि ये बॉल अभी है तो हवा में ही लेकिन क्या 2024 के लोकसभा चुनाव में इसका असर देखने को मिलेगा या नहीं..?

देहरादून शिवांश कुंवर)

 

Related posts

हिन्दी में भी होगी एमबीबीएस की पढ़ाईः डॉ. धन सिंह रावत

prabhatchingari

सीएम धामी ने चमोली जिले को दी 40.58 करोड़ के विकास कार्यो की सौगात*

prabhatchingari

78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसएसपी देहरादून द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में किया ध्वजारोहण

prabhatchingari

केप्री लोन्स ने क्रिकेट के गुमनाम नायकों को सम्मानित करने के लिए ‘मास्टर्स ऑफ़ मैदान’ पहल की शुरुआत की

prabhatchingari

नमामि गंगे साइट पर हुये हादसे में शहीद होमगार्ड के आश्रितों को बीमा की राशि के चेक दिये गये

prabhatchingari

सीएम धामी ने चारधाम लगातार कर रहे यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा,अधिकारियों को मॉनिटरिंग करने के दिए आदेश, कहा रजिस्ट्रेशन के अनुसार ही श्रद्धालुओं को दें यात्रा की अनुमति

prabhatchingari

Leave a Comment