उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 14 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश का एलर्ट जारी किया है। प्रदेश में देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, और उधमसिंहनगर में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं और कहा है कि सभी अधिकारी अलर्ट के दौरान सतर्क रहें। प्रदेश में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को भी मौसम का ध्यान रखने की जरूरत है। अगर जरूरी नहीं है तो खराब मौसम के दौरान अपनी यात्रा को भी आगे के लिए बढ़ा दे। मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रदेश में सभी क्षेत्रों पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम में तैनात हैं साथ ही आपदा प्रबंधन तंत्र भी सभी जगह अलर्ट मोड में काम कर रहा है।
previous post