Prabhat Chingari
जीवन शैली

रक्षाबंधन समारोह”, 3000 से अधिक बहनों ने बांधा कृषि मंत्री गणेश जोशी को रक्षा सूत्र।

*मंत्री बोले, मैं छाता और टिफ़िन नहीं प्यार बाटता हूँ*
मसूरी में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी “रक्षाबंधन समारोह” बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। मसूरी विधायक एवं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा टाउन हॉल में आयोजित रक्षाबंधन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पतंजलि योगपीठ से आचार्य बालकृष्ण और विशिष्ट अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश पंत ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर जौनसारी लोक गायक रेशमा शाह, मनोज सागर एवं कई बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने सभी के मन को मोहा।
रक्षाबंधन समारोह में विभिन्न क्षेत्रों से महिलाओं ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कार्यक्रम में पहुंची हजारों की संख्या में  बहनों का पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में आईटीबीपी की वीरांगनाओ सहित हजारों की संख्या में उपस्थित महिलाओं ने मंत्री गणेश जोशी की कलाई में राखी बांधकर उनके दीर्घायु होने की कामना की। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी बहनों को राखी के बदले उनकी रक्षा का वचन और उपहार देकर भाई का फर्ज निभाया।
कार्यक्रम में संबोधन के दौरान मुख्य अतिथि आचार्य बालकृष्ण ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को रक्षाबंधन के भव्य कार्यक्रम के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आकर सुखद अनुभूति हो रही है। आचार्य ने कहा मंत्री गणेश जोशी सभी बहनों को अपना परिवार मानते है। उन्होंने रक्षा बंधन के पौराणिक महत्व के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा हमारी संस्कृति हमारा धर्म नारी शक्ति को हमेशा आगे रखता है। आचार्य बाल कृष्ण ने उत्तराखंड को एक अलग राज्य बनाने की भूमिका के महत्व को भी बताया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कैलाश पंत ने भी रक्षाबंधन के भव्य आयोजन के लिए गणेश जोशी को बधाई दी।
अपने संबोधन में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आज मैं जिस भी स्थान पर हूं, बहनों की वजह से हूं। यह आपका प्यार, स्नेह, ताकत है, जो मैं आज यह ऊंचाई प्राप्त कर पाया हूं। जितना भरोसा आप माताएं और बहनें मुझ पर करती हैं, उससे ज्यादा भरोसा मैं आप पर करता हूं। मंत्री जोशी ने कहा कि बहनों का यही स्नेह मेरी ताकत है जो मुझे आगे कार्य करने के लिए प्रेरित करती है। बहनों का स्नेह ही मुझे एक मंत्री के रूप में प्रदेश के मातृशक्ति को और भी सशक्त बनाने के लिए काम करने का बल देती है। मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में महिलाओ की भूमिका अहम रही है, चाहे अलग राज्य बनाने में हो या कोई भी आंदोलन हो, महिलाएं हमेशा आगे रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार चाहे वह स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से हमारी माताओं और बहनों को आगे बढ़ाने की बात हो या लखपति दीदी योजना के द्वारा, चाहे वह मुख्यमंत्री सशक्त बहना योजना हो या केंद्र की योजनाये, सरकार लगातार महिलाओं के उत्थान और उनके कल्याण के लिए प्रयासरत है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल राणा, नरेन्द्र मेलवान, सतीश ढोंडियाल, गुड्डू अग्रवाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता कुमाई, अनीता धनई, अनीता पुंडीर, पुष्पा पडियार, सुरेंद्र सिंह पायल, धर्मपाल पंवार, सपना, अनीता जवाडी सहित हजारों बहिनें कार्यक्रम में उपस्थिति रही।

Related posts

रजोनिवृत्ति हृदय रोग का जोखिम बढ़ा सकती है, कह रहे हैं होम्योपैथी के डॉक्टर

prabhatchingari

सेवा पखवाड़ा के तहत महानगर युवा मोर्चा ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन*

prabhatchingari

एक सतत ग्रह का समर्थन करने के लिए एचसीएल फाउंडेशन ने भारत भर में 47,000 से ज्यादा पौधे लगाए

prabhatchingari

डीएम ने तोड़ा कानूनः ‘‘अग्रेजी नमक कानून’’ ‘नून’ नदी से जलभरकर दिलाई स्वतत्रंता आन्दोलन की याद..

prabhatchingari

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रूड़की व एनआईएच जल प्रबंधन व सर्कुलर इकोनॉमी को सशक्त बना रहे हैं – रूड़की जल कॉन्क्लेव 2024

prabhatchingari

उद्यान विभाग इस वर्ष लोकपर्व हरेला पर प्रदेशभर में 9.50 लाख फलदार पौधों का करेगा वृक्षारोपण।*

prabhatchingari

Leave a Comment