Prabhat Chingari
उत्तराखंड

यूजेवीएन लिमिटेड के जल विद्युत गृहों द्वारा स्थापना के बाद रिकॉर्ड विद्युत उत्पादन

Advertisement

देहरादून,,यूजेवीएन लिमिटेड द्वारा अपनी उत्कृष्ट कार्य संस्कृति और कुशल नेतृत्व का परिचय देते हुए एक बार फिर से रिकार्ड विद्युत उत्पादन करने में सफलता प्राप्त की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री संदीप सिंघल ने बताया कि यूजेवीएन लिमिटेड की जल विद्युत परियोजनाओं द्वारा दिनांक 28.07.2023 को 25.912 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया जो कि निगम की स्थापना के बाद से अब तक का किसी भी एक दिन का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व निगम की परियोजनाओं द्वारा किसी भी एक दिन का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन 25.434 मिलियन यूनिट था जो कि दिनांक 19 सितंबर 2022 को किया गया था।

श्री संदीप सिंघल ने कहा अतिवृष्टि एवं बाढ़ आदि से उत्पन्न विषम परिस्थितियों में भी परियोजनाओं द्वारा रिकार्ड उत्पादन निगम कार्मिकों के दृढ़संकल्प को प्रदर्शित करता है।
प्रबंध निदेशक श्री संदीप सिंघल ने निगम के विद्युत गृहों की उपलब्धि पर हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि विद्युत गृहों की मशीनों के बेहतर संचालन, रखरखाव एवं कार्मिकों के उत्कृष्ट कार्य से ही यह रिकार्ड उत्पादन संभव हुआ है। श्री संदीप सिंघल ने आशा व्यक्त की कि अपनी बेहतरीन कार्यसंस्कृति तथा कार्मिकों की दृढ़ इच्छाशक्ति एवं लगन से निगम भविष्य में भी इसी प्रकार विद्युत उत्पादन के कीर्तिमान स्थापित करता रहेगा।
दिनांक 28 जुलाई, 2023 को निगम की विभिन्न परियोजनाओं द्वारा किए गए उत्पादन का विवरण निम्न प्रकार है –
छिबरो – 4.720 मिलियन यूनिट
खोदरी – 2.142 मिलियन यूनिट
ढकरानी – 0.652 मिलियन यूनिट
ढालीपुर – 0.800 मिलियन यूनिट
कुल्हाल – 0.703 मिलियन यूनिट
व्यासी – 2.907 मिलियन यूनिट
मनेरी भाली प्रथम (तिलोथ) – 2.260 मिलियन यूनिट
मनेरी भाली-द्वितीय – 7.064 मिलियन यूनिट
चीला – 3.077 मिलियन यूनिट
खटीमा – 0.957 मिलियन यूनिट
पथरी – 0.276 मिलियन यूनिट
मोहम्मदपुर – 0.137 मिलियन यूनिट
गलोगी – 0.033 मिलियन यूनिट
काली गंगा-प्रथम – 0.054 मिलियन यूनिट
काली गंगा-द्वितीय – 0.078 मिलियन यूनिट
उरगम – 0.048 मिलियन यूनिट
दुनाव – 0.004 मिलियन यूनिट

Related posts

पेसिफिक ग्रुप ने देहरादून में अपना दूसरा मॉल किया लॉन्च

prabhatchingari

आईपीआरएस ने “माय म्यूजिक, माय राइट्स” अभियान शुरू किया

prabhatchingari

वीर गोर्खा कल्याण समिति ने महिंद्रा ग्राउंड, गढ़ी कैंट देहरादून में सफाई अभियान चलाया।

prabhatchingari

जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज ने देहरादून में पहली शाखा की शुरुआत के साथ उत्तराखंड में प्रवेश किया

prabhatchingari

भारतीय उपभोक्ता यह मानते रहे हैं कि फिनाइल अत्यधिक प्रभावी फर्श क्लीनर लाइज़ोल के कैम्पेन ने फिनायल से जुड़े मिथकों को तोड़ा*

prabhatchingari

आईएसबीटी माल मे पाकिॅग के नाम पर चल रहा फर्जीवाड़ा

prabhatchingari

Leave a Comment