Prabhat Chingari
उत्तराखंडखेल–जगत

रिकार्डो पावेल का शतक, इंडिया कैपिटल्स की पहली जीत

देहरादून,लीजेंड्स लीग क्रिकेट में गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया कैपिटल्स ने रिकाडों पावेल की शतकीय पारी से सीजन की पहली जीत दर्ज की। साउदर्न सुपर स्टार्स ने पहले खेलते हुए इंडिया कैपिटल्स को 164 रनों का लक्ष्य दिया। इंडिया कैपिटल्स ने 16.4 ओवर में ही 167 रन बनाकर मुकाबले को सात विकेट से जीत लिया।
शनिवार को देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इंडिया कैपिटल्स और साउदर्न सुपर स्टार्स के बीच मुकाबला खेला गया। इंडिया कैपिटल्स ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण चुना। पहले खेलने उतरी साउदर्न सुपर स्टार्स के उपुल धरंगा और दिलशान मुनावीरा की जोड़ी टीम को ठोस शुरुआत नही दिला पाई। दिलशान चौथे ओवर की चौथी गेंद पर चार रन बनाकर रस्टी थेरान को कैच थमा बैठे। इसके बाद थरंगा 19 रन बना पवेलियन लौटे। श्रीवत्स गोस्वामी और रास टेलर भी 24-24 रन बना आउट हो गए। हालांकि चतुरंगा डी सिल्वा ने 34 बाल पर 56 रनों की नाबाद पारी खेल टीम के स्कोर को 20 ओवर में छह विकेट खोकर 163 तक पहुंचाया। इ इंडिया कैपिटल्स के लिए जान रस्टथेरोन व एस्ले नर्स नै दो दो विकेट झटके लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडियन कैपिटल को रिकॉर्ड पावर वेल ने अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन दूसरे चोर से गौतम गंभीर तीन वह गणेश्वर राय बिना खाता खोले पेवेलियन लौटे इसके बाद रिकॉर्ड पावर वेल्स वह क्रिप्स ईडन के तीसरे विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी बनाकर इंडिया कैपिटल को जीत के करीब ला दिया इंडिया कैपिटस ने 16.4 ओवर में तीन विकेट होकर अलग हासिल कर लिया रिकॉर्ड पावर वाले ने 57 गेंद में 10 छक्के व 6 चौकों की मदद से बनाए 100 रन की पारी खेली ।

Related posts

डीएम ने अपने कमिटमेंट के अनुसार सड़कों की मरम्मत कार्यों के लिए बनाया अलग मद, जारी की रूपए 75 लाख की पहली किश्त

prabhatchingari

ग्राफिक एरा में सस्टेनेबल बिजनेस पर सेमिनार

prabhatchingari

राष्ट्रीय थर्मल इंजीनियर दिवस के अवसर पर टीएचडीसीआईएल के 1320 मेगावाट के खुर्जा एसटीपीपी के स्टेशन ट्रांसफार्मर ,एक की ऐतिहासिक चार्जिंग

prabhatchingari

एसटीएफ उत्तराखण्ड के कमाण्डोज ने हत्यारे नागराज को किया धराशायी ….……

prabhatchingari

मोबाईल व कॉस्मेटिक दुकान में लगी आग, सामान जलकर राख

prabhatchingari

लक्ष्य सेन की दूसरी जीत से खिल उठे चेहरे

prabhatchingari

Leave a Comment