टिहरी गढ़वाल/नैनबाग (शिवांश कुंवर) व्यापार मंडल अध्यक्ष नैनबाग चौकी प्रभारी नैनबाग को सूचना दी कि लुधेरा पुल के समीप यमुना नदी के टापू पर नदी का जलस्तर अधिक होने से बीच टापू पर 02 गोवंश फंसी है,सूचना पर चौकी नैनबाग से प्रभारी चौकी उ0नि0 प्रवीण कुमार व 112 इंचार्ज ASI रामवीर सिंह ct 41 मनेश्वर चौहान लुधेरा पुल के समीप यमुना नदी पर गए तो 02 गोवंश नदी के बीच टापू पर फंसी थी । मौके पर जुडो विकासनगर से प्राइवेट राफ्ट एवं एड्वेंचर टीम को बुलाकर बीच नदी पर फंसी दोनों गोवंश का रेस्क्यू कर नदी के बीच टापू से निकालकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया ।
previous post