Prabhat Chingari
उत्तराखंड

मणिपुर में हो रही हिसांत्मक घटनाओं पर सर्वसमाज का कैडल मार्च

देहरादून। आज राजधानी देहरादून में सर्वसमाज के लोगों ने मणिपुर में हो रही हिसांत्मक तथा मानवाताओं को शर्मसार करने वाली घटनाओं के विरोध में गांधी पार्क में एकत्र होकर सर्वसमाज के लोगों ने देश में हो रहे घटनाक्रम को लेकर सर्वप्रथम प्रार्थना से शुरूआत की सर्वसमाज के लोगों ने देश में अमन और शान्ति कायम रहे इसके लिए एक जुट होकर प्रार्थना की एवं समाज के लोगों ने गांधी पार्क से लेकर घंटाघर तक पैदल एव शातिपूर्ण मौन कैडल मार्च निकाला एव समाज एव देश में हो रही घटनाओं पर केन्द्र सरकार को चेताया और कहा कि केन्द्र सरकार से सर्वसमाज अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग करता है । और मणिपुर में हो रही मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाए बन्द करने की मांग करता है । और जो भी इसमें संलिप्त पाए जातें है उनकों सजाए मौत दी जाए उन्होने कहा देश में जो घटनाक्रम मौजूदा सरकार में हो रहा है । वह बेहद ही निन्दनीय है केन्द्र सरकार से सर्वसमाज ने मांग की है कि वह देश में मौजूद समस्त महिलाओं की सुरक्षा की गारटी ले एवं आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा दे कैडल मार्च में हजारों की संख्या में सर्वसमाज के लोगों ने हिस्सा लिया और मणिपुर की घटना पर मणिपुर सरकार एवं केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट किया । सर्वसमाज के लोगों ने राष्ट्रपति से भी महिलाओं की सुरक्षा की मांग की है और कहा है कि देश के सर्वोच पद पर बैठी राष्ट्रपति भी एक महिला ही है। उन्होने कहा वह देश में महिलाओं पर हो रहे जघन्य अपराधों में शामिल लोगों को सर्वसमाज फासी देने की मांग करता है एवं मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की मांग करता है। कैडल मार्च में मुख्स रूप से फादर वैस्लीन, मौलाना खुर्शीद अहमद,पीसीएलई पूर्व अध्यक्ष सुन्दर सिंह चैहान, डोनाल सेमवल, सचिव, पास्टर बैनजीमन पोल, पास्टर ग्रीन,पास्टर चानना, पास्टर संजीव लाठर, पास्टर ललित निगम, पास्टर सूरज शाह, पास्टर के के शर्मा, पास्टर विजय, पास्टर सुरेन्द्र भटठ भाई दिगम्बर चैहान एवं संजीव शर्मा ,भारत मसीह मुख्य एवं सैकड़ों की संख्या में सर्वमाज सहयोग प्रदान किया।

Related posts

राम उत्सव के उपलक्ष में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में किया प्रतिभाग, मंत्री गणेश जोशी

prabhatchingari

मिलावटखोरी के खिलाफ चलेगा सघन अभियानः डॉ. धन सिंह रावत

prabhatchingari

मैक्स हॉस्पिटल ने स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता व शीघ्र जांच के लिये लोगो को जागरूक किया*

prabhatchingari

उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में मुकेश और रश्मि विजेता रहे

prabhatchingari

निकाय चुनाव में सता रहा भाजपा को हार का डर इसलिए बड़ा दिया प्रवर समिति का कार्यकाल-सूर्यकांत धस्माना

prabhatchingari

उत्तराखंड खाध सुरक्षा विभाग ने की स्ट्रीट फूड विक्रेताओं के साथ प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

prabhatchingari

Leave a Comment