Prabhat Chingari
उत्तराखंडव्यापार

एसबीआई कार्ड ने ‘ऑरम’ के साथ अपने सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड प्ले को बढ़ावा दिया

Advertisement

देहरादून- 05 सितंबर, 2023: एसबीआई कार्ड, भारत की सबसे बड़ी प्योर प्ले क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता कंपनी ने आज अपने सुपर प्रीमियम कार्ड ऑरम  को नयी खूबियों के साथ पेश किया है जोकि सी-सूइट एक्जीक्यूटिव्स और उच्च नेटवर्थ वाले व्यक्तियों पर केंद्रित है। कार्ड अब अपने उपयोगकर्त्ताओं को अधिक सुविधाएं देगा जिसमें नया सालाना खर्च आधारित माइलस्टोन और वेलकम बेनिफिट्स से लेकर अतिरिक्त इंरनैशनल लाउंज के लाभ व गोल्फ के प्रीविलेज शामिल हैं। इस पेशकश में ऑरम द्वारा दिए जा रहे अनेक लाभ शामिल हैं जिन्हें काफी सोच-विचार कर तैयार किया गया है। इन अतिरिक्त सुविधाओं के साथ ऑरम  कार्ड धारक अपने खर्च के आधार पर सालाना दो लाख रुपये तक लाभ उठा सकेंगे।  

केवल निमंत्रण के आधार पर दिया जाने वाले इस क्रेडिट कार्ड को चुनी हुयी खास सुविधाओं के साथ तैयार किया गया है जो कार्ड धारकों को आकर्षक विशेषाधिकार से लैस करता है। विचारशील शिल्प कौशल के साथ तैयार ऑरम का प्रभाव इसके मैटेलिक लुक, ब्लैक फिनिश के साथ दिखता है और साथ ही उन लाभों के साथ जो इसके कार्ड धारकों को मिलता है। चाहे वह यात्रा हो, शापिंग, मनोरंजन हो या आराम से समय बिताना हो यह कार्ड अपने धारकों की विविध शापिंग व जीवनशैली की जरुरतों को पूरा करते हुए आनंददायक अनुभव देता है।  

एसबीआई कार्ड के एमडी एवं सीईओ अभिजीत चक्रवर्ती के अनुसार, “ऑरम को देश-विदेश का भ्रमण करने वाले और उच्च श्रेणी वाले एक्जीक्यूटिव्स की खास आदतों व जीवनशैली जो जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करना चाहते हैं के लिए तैयार किया गया है। यह सुपर प्रीमियम श्रेणी में सबसे इच्छित कार्ड में से एक है। जिस तरह इस कार्ड की प्रशंसा हो रही है उसे देखते हुए हमने निश्चय किया है कि कार्डधारक एक पायदान उपर होने का अनुभव करें। कुल मिलाकर आज ऑरम कार्डधारक और अधिक सुविधाजन, समृद्ध और विलासितापूर्ण अनुभव की आशा कर सकते हैं।”

ऑरम अपने कार्डधारकों को मेहमानों के साथ चार इंटरनैशनल लाउंज की विजिट के साथ इंटरनैशनल लाउंड में जाने की असीमित सुविधा दे रही है। परिष्करण की विशेषता को समाहित किए हुए ऑरम कई खास लाभों के साथ शानदार यात्रा का अनुभव देता है। उदाहरण के लिए अब एक साल की क्लब मैरियट की सदस्यता वेलकम उपहार के तौर पर दे रहा है। इस लाभ के साथ ऑरम कार्डधारक एशिया पैसेफिक क्षेत्र में फैले 250 से अधिक मैरियट होटलों में ठहरने, खाने, पेय पदार्थों व स्पा में 25 फीसदी तक का डिस्काउंट ले सकते हैं।  

यह सब जहां ऑरम की ओर दिए जा रहे कुछ नए लाभ व पेशकश हैं वहीं यह सूची यहीं समाप्त नहीं होती है। इसके अतिरिक्त काफी कुछ अन्य भी है जोकि इसे सबसे एलीट तबके के लिए आकर्षक बनाने में योगदान करता है। कार्ड के कभी न खत्म होने वाले रिवार्ड प्वाइंट, नए प्लेटफार्म्स, अधिक उपलब्ध गोल्फ प्रीविलेज, खास सुविधाएं और सेक्रेटेरियल पहुंच इसके कुछ उदाहरण हैं।  

निमंत्रण आधारित इस विशेष कार्ड का सदस्यता व सालाना शुल्क 9999 रुपये है। यह शुल्क भी कार्ड की सदस्यता के एक वर्ष की अवधि में 12 लाख रुपये के खर्च का माइलस्टोन पाने पर वापस आ जाता है।

Related posts

सेवा इण्टरनेशनल संस्था ने विद्यार्थियों को वितरित किए स्कूल बैग, पानी बोतल एवं टूलकिट

prabhatchingari

कृषि मंत्री ने वन्य जीवों से फसल क्षति की समस्या के निराकरण को लेकर अधिकारियों को ठोस नीति बनाने के दिए निर्देश।

prabhatchingari

टीबी मुक्त उत्तराखंड की दिशा में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी उपलब्धि,

prabhatchingari

अग्निवीर वायु भर्ती के लिए बढ़ी समयसीमा,

prabhatchingari

फरवरी में गौचर में मुख्यमंत्री करेंगे मातृशक्ति सम्मेलन*

prabhatchingari

स्कूली पाठ्यक्रम में जुड़ेगा चन्द्रयान अभियानः डॉ. धन सिंह रावत

prabhatchingari

Leave a Comment