देहरादून ,को जनपद देहरादून के थाना रायवाला क्षेत्रान्तर्गत गौहरमाफी में सोंग नदी का पानी आने से जलमग्न हुए मकान में निवासरत एक परिवार के फंसे होने की सूचना SDRF को प्राप्त हुई। बताया गया कि मकान में 06 सदस्य फंसे है, जिनमें एक गर्भवती महिला भी सम्मिलित है।
उक्त सूचना पर SDRF टीम द्वारा अत्यधिक साहस का परिचय देते हुए उफनती नदी को राफ्ट की सहायता से पार कर जलमग्न मकान तक पहुंच बताई । मौके पर गर्भवती महिला स्वास्थ्य खराब होने के कारण पीड़ा में कर्राह रही थी। SDRF टीम द्वारा बिना समय गवाए गर्भवती महिला व परिवार के पांच अन्य सदस्यों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया। ततपश्चात एम्बुलेंस की व्यवस्था कर महिला को अस्पताल भिजवाया गया।