- जनपद हरिद्वार में कांगड़ा पुल के पास एक कांवड़िया गंगा नदी के किनारे नहाते समय अचानक अनियंत्रित होकर नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर डूबने लगा।
कांगड़ा पूल पर पूर्व से ही मौजूद SDRF टीम के जवान आशिक अली द्वारा डूबते युवक को देखकर तत्काल प्रतिवादन करते हुए राफ्ट के माध्यम से युवक को सकुशल बाहर निकाला व उसके जीवन को सुरक्षित किया।