देहरादून,पुलिस चौकी डाकपत्थर द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि एक व्यक्ति डाकपत्थर क्षेत्रान्तर्गत शक्ति नहर में डूब गया है, जिसकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है
उक्त मुख्य सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ टीम Add. Si सुरेश तोमर के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त डूबे हुए व्यक्ति की सर्चिंग हेतु ऑपरेशन चलाया गया। SDRF डीप डाइविंग टीम द्वारा संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग के दौरान उक्त व्यक्ति के शव को शक्ति नहर से ढूंढ निकाला जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
*मृतक का नाम*:-
आमिर खान पुत्र आयूब उम्र 30 वर्ष निवासी:- सिंघनीवाला सेलाकुई देहरादून।