आज दिनाँक 18 जून 2023 SDRF टीम को सर्चिंग के दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति पशुलोक बैराज में फंसा हुआ दिखाई दिया।S
DRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही हेतु तत्काल बैराज में उतरकर बुजुर्ग व्यक्ति को चैनल से रेस्क्यू किया गया। चूंकि उन्हें काफी चोट आई हुई थी व रक्तस्राव भी हो रहा था, अतः टीम द्वारा बिना वक़्त गवाए उन्हें तुरन्त SDRF वाहन से एम्स अस्पताल पहुंचाया गया। बुज़ुर्ग व्यक्ति द्वारा बताया गया की वह बैराज से पहले नदी में गिर गए थे व बहकर बैराज में जा फंसे। वह मदद के लिए काफी देर से पुकार रहे थे कि तभी SDRF किसी फरिश्ते की तरह उनके प्राणों की रक्षा के लिए प्रकट हो गई।