Prabhat Chingari
उत्तराखंडराजनीती

विधानसभा सत्र का दूसरा दिन , धरना देकर विपक्ष ने की सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग

Advertisement

देहरादून: विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन की कार्रवाई शुरू हो चुकी है. वहीं सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष ने सदन के बाहर अपनी तमाम मांगों को लेकर प्रदर्शन कर माहौल बनाने की कोशिश की. विपक्ष के प्रदर्शन में हरिद्वार ग्रामीण से विधायक अनुपमा रावत ने टिहरी विस्थापितों को भूमि पर अधिकार दिलाने की मांग की. वहीं अन्य विधायकों ने प्रदेश में अतिक्रमण हटाने के नाम पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया.

मॉनसून सत्र के दूसरे दिन के लिए विपक्ष तैयार
मीडिया से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बताया कि आज विपक्ष सदन में एकजुट होकर अपनी आवाज उठाएगा. यशपाल आर्य ने कहा कि विपक्ष का सबसे बड़ा मुद्दा सत्र की अवधि को बढ़ाया जाना है. उन्होंने इस बात को साफ तौर से कहा कि सत्र 4 दिन का आहूत किया गया है. पहला दिन श्रद्धांजलि में निकल गया है. आज केवल दूसरे दिन सदन में प्रश्नकाल चलेगा. उसके बाद जन्माष्टमी की छुट्टी है. उसके बाद एक दिन शासकीय दिन के रूप में रखा गया है.

यशपाल आर्य ने बताया विपक्ष का एजेंडा
यशपाल आर्य ने कहा कि इस तरह से चार दिन के विधानसभा सत्र में केवल एक दिन ही सदन के भीतर प्रश्नकाल में जनता के सवालों को सुनने का मौका दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर विषय है. विपक्ष इसको लेकर सदन के भीतर से लेकर के सदन के बाहर भी लगातार आवाज उठाएगा.
विपक्षी विधायकों का कहना है कि अगर सरकार ने सदन की अवधि नहीं बधाई तो वह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे. इसके अलावा यशपाल आर्य ने कहा कि प्रदेश में और भी कई विषय हैं, जिनमें आपदा से परेशान किसान और अतिक्रमण विरोधी अभियान हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण यह है कि इन प्रश्नों को सदन में उठाने के लिए समय मिलना चाहिए.

Related posts

डेंगू की रोकथाम हेतु निशुल्क होम्योपैथिक दवा वितरण कैम्प पार्षद राजेश परमार

prabhatchingari

डब्ल्यूआईसी इंडिया ने इंटर स्कूल नृत्य प्रतियोगिता के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस*

prabhatchingari

आपसी पति पत्नी के झगड़े ने ले ली डेढ़ साल के मासूम बच्चे की जान।

prabhatchingari

आर्यन स्कूल ने छात्रों के लिए आयोजित किया करियर काउंसलिंग सत्र

prabhatchingari

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में हिन्दी पखवाड़ा में लघु कथा एवं काव्य पाठ का आयोजन हुआ*

prabhatchingari

Covid-19 मामलों में बढ़ोत्तरी,केंद्र अलर्ट_राज्यों को एडवाइजरी जारी

prabhatchingari

Leave a Comment