देहरादून में 17 जून को प्रातः 8:30 बजे हिन्दू नेशनल इंटर कॉलेज देहरादून मे श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया। जिसमे में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में 300 से भी ज्यादा महिलाओं ने भाग लिया और पूरी श्रद्धा से कलश यात्रा में शामिल हुए। इस आयोजन में एक साथ एक रंग की साड़ी में महिलाएं कलश लेकर निकलीं। जहां पर श्रीमद् भागवत कथा वाचक आचार्य श्री कौशिक जी महाराज के द्वारा किया गया । इस श्रीमद् भागवत कथा के आयोजक श्रीमती ऊषा अग्रवाल एवं श्री डी.एम. अग्रवाल , श्रीमती रीना अग्रवाल एवं श्री आशीष अग्रवाल के द्वारा किया गया है। कलश यात्रा प्रातः 9 बजे कथा स्थल हिन्दू नेशनल इंटर कॉलेज, लक्ष्मण चौक देहरादून से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करती हुई कथा स्थल पर ही सम्पन्न हुई। तुलसी तपोवन गौशाला ,विश्व जागरण मानव सेवा संघ चैरि, ट्रस्ट (रजि.)।,17 जून 2023 शनिवार,श्रीमद्भागवत महात्म्य,22 जून गुरुवार, वामन चरित्र एवं श्रीकृष्णजन्मोत्सव,23 जून शुक्रवार,18 जून रविवार परीक्षित जन्म,19 जून सोमवार कपिलोपाख्यान,20 जून मंगलवार ध्रुव चरित्र,21 जून बुधवार श्री नृसिंह अवतारबाल लीलायें एवं गोवर्धन पूजन,24 जून शनिवार श्रीकृष्ण रुक्मणी विवाह,25 जून रविवार सुदामा चरित्र एवं परीक्षित मोक्ष ,25 जून रविवार हवन एवं भण्डारा
कथा समय प्रत्येक दिन : अपराह्न 3 बजे से सायं 7 बजे तक
देहरादून से प्रदीप भंडारी की रिपोर्ट