आज भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून कार्यालय में उम्मीद स्वात सहकारिता आजीविका स्वंय सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती हेमा परिहार की अध्यक्षता में आज महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल को समस्त सहायता समूह की बहनों द्वारा रक्षा सूत्र बांध कर उनके उज्जवल भविष्य एवं दीर्घआयु की कामना करते हुये सभी बहनों ने शुभ आर्शीवाद प्रदान किया। महानगर अध्यक्ष नें सभी बहनों का हृदय की गहराईयों से प्रणाम करते हुये स्वागत किया एवं सभी बहनों को उपहार भेंट किया। कार्यक्रम की अध्यक्ष हेमा परिहार कोषाध्यक्ष विनीता खण्डूरी, सचिव भारती बिष्ट, सदस्य सुनिता तमांग, दीप जोशी, लक्ष्मी पंवार, बॉबी बिष्ट, नीतू रावत, लीला घंसाला, सरिता, यमुना थापा, कला भट्ट, भूवनेश्वरी आदि बहनों के साथ-साथ भाजपा महानगर के पदाधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।