Prabhat Chingari
उत्तराखंड

SDRF उत्तराखंड पुलिस को बहनों ने बांधे रक्षा सूत्र, वाहिनी मुख्यालय में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन पर्व।

देहरादून ,रानीपोखरी क्षेत्र की स्थानीय महिलाओं तथा सामाजिक कार्यकत्रियों द्वारा कमान्डेंट SDRF श्री मणिकांत मिश्रा व वाहिनी में उपस्थित अन्य कार्मिकों को रक्षा सूत्र #राखी बांधते हुए पावन रक्षाबंधन पर्व मनाया गया।

इस पर्व को हर्षोल्लास से मनाए जाने के दौरान सभी का एक-दूसरे के प्रति प्रेम व उत्साह देखने योग्य रहा। बहनों द्वारा भाइयों की दाहिनी कलाई पर राखी बाँधते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और लम्बे जीवन की कामना की गई वहीं दूसरी तरफ भाइयों द्वारा अपनी बहनों की हर हाल में रक्षा करने का संकल्प लिया गया।

वाहिनी मुख्यालय प्रांगण में पधारी बहनों की ओर से श्रीमती सविता शाह, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा द्वारा कहा गया कि SDRF सदैव विषम परिस्थितियों के बीच कार्य करती है ऐसे में हम बहनों की हार्दिक इच्छा थी कि SDRF में कार्यरत भाईयों के लंबे व सुरक्षित जीवन की कामना करते हुए इनकी कलाई में रक्षासूत्र बांधे। ताकि ऐसे जोखिम भरे कार्यों को करते वक़्त ये रक्षा सूत्र इनकी सदैव सुरक्षा कर व हमारे वीर भाईयों को हौसला भी प्रदान करता रहे।

कमान्डेंट महोदय द्वारा वाहिनी प्रांगण में आने के लिए सभी बहनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि SDRF उत्तराखंड पुलिस का कार्य अत्यधिक जोखिम भरा है, हमारे जवान अपनी जान को जोखिम में डालकर कठिन परिस्थितियों में लोगों के जीवन की रक्षा करते है। ऐसे में आप लोगों द्वारा अपना अनमोल समय निकालकर प्रेमपूर्वक निस्वार्थ भाव से हमारे लंबे जीवन की कामना के लिए हमारी कलाई पर जो रक्षा सूत्र बांधा है उसके लिए हम अत्यंत हर्षित एवं गर्वान्वित महसूस कर रहे है। SDRF की ओर से कमांडेंट महोदय ने सभी बहनों की रक्षा का संकल्प लिया और अधीनस्थ पुलिस कर्मियों को भी बहनों की रक्षा हेतु सदैव तत्पर रहने हेतु प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर वाहिनी मुख्यालय से श्री राजीव रावत, शिविरपाल, श्री प्रमोद रावत, निरीक्षक, श्रीमती ललिता नेगी, श्री विजय प्रसाद रयाल, उपनिरीक्षक, श्री जयपाल राणा व स्थानीय क्षेत्र से श्रीमती कविता शाह (जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा) श्रीमती गीतांजलि रावत (जिला महामंत्री), रीना चौहान( जिला सदस्य) सुचिता रावत (मंडल अध्यक्ष), बबिता तिवारी (ग्राम प्रधान), पूजा पुंडीर, संध्या पुरोहित, विजयलक्ष्मी पुंडीर, अनिता देवी, रश्मि, गायत्री नेगी, महेश्वरी नेगी, कृष्णा नेगी, रेखा रावत, सरोज, उषा रावत, कांता नेगी, सीमा बहुगुणा, सोनू, सरिता सोलंकी, सीमा, देवेश्वरी इत्यादि महिलाये उपस्थित रही।

Related posts

लैक्मे सैलून ने देहरादून में शुरू करीं ट्रेंडसेटिंग सर्विसेज़

prabhatchingari

माउंट ज़ियन स्कूल में वार्षिक समारोह और संस्थापक दिवस की धूम

cradmin

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण पर कुल 213 आपत्तियां प्राप्त

cradmin

पिपलेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा सर्धालुओं का हुजूम आकर्षक का केंद्र रहा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का घोष वादन…..

prabhatchingari

उच्च शिक्षा में अवस्थापन विकास के लिये 159 करोड़ स्वीकृत

prabhatchingari

बैंक ऑफ बड़ौदा ने मनाया अपना 116वां स्थापना दिवस  

prabhatchingari

Leave a Comment