Prabhat Chingari
Uncategorized

बद्रीनाथ धाम में सुबह से बर्फबारी जारी , आज -9डिग्री रहा तापमान

*बद्रीनाथ धाम में सुबह से बर्फबारी जारी , आज -9डिग्री रहा तापमान*
चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
अगले शनिवार यानी 18 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के 6 महीनों के लिए बंद हो जाएंगे। दर्शन के लिए बचे इस एक हफ्ते में अधिक से अधिक श्रद्धालु बदरीनाथ धाम पहुंच रहे हैं।इस बीच बदरीनाध धाम में बर्फबारी भी होने लगी है। इससे बदरीनाथ का तापमान माइनस में चला गया है। आज बदरीनाथ धाम का न्यूनतम तापमान माइनस 9 डिग्री (-9°) रहा। उधर केदारनाथ धाम में भी बर्फबारी हो रही है।
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बर्फबारी हो रही है। चमोली जनपद में गुरुवार देर शाम से ही मौसम बदलने का सिलसिला शुरू हो गया था। इससे जनपद में हल्की-हल्की बारिश की बूंदें भी गिरने लगी थी। देर रात तक मौसम बदलने से सुबह बदरीनाथ में जमकर बर्फबारी होने लगी। तस्वीरों में देखा जा सकता है किस तरीके से बदरीनाथ धाम में चारों तरफ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है। केदारनाथ धाम में बर्फबारी के कारण आज न्यूनतम तापमान माइनस 5 डिग्री रहा।
बदरीनाथ धाम में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। कपाट बंद होने से पहले श्रद्धालु यहां पहुंचकर भगवान बदरी विशाल के दर्शन करने आ रहे हैं। श्रद्धालु पूजा अर्चना कर आशीर्वाद ले रहे हैं। अब बारिश होने से बदरीनाथ धाम में जमकर बर्फबारी भी हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे और बर्फबारी और बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में चमोली जिले में कहीं बारिश और कहीं बर्फबारी की संभावना जताई है। दीपावली के अवसर पर मौसम के करवट बदलने से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं निचले इलाकों में शीतलहर बढ़ने से वातावरण ठंड के आगोश में आ गया है। धीरे-धीरे शीतलहर बढ़ने से स्थानीय लोगों को अलाव का सहारा भी लेना पड़ रहा है।
शनिवार18 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। धर्माचार्य और तीर्थ पुरोहित बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि घोषित कर चुके हैं। 18 नवंबर को 3 बजकर 33 मिनट पर बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होंगे। इसके पश्चात अगले 6 महीने तक जोशीमठ में भगवान बदरीनाथ के दर्शन होंगे।

Related posts

उत्तराखंड पर सबसे बड़ा साइबर ‘हमला’, 500 सिम चाइना, हांगकांग और वियतनाम भेजे

prabhatchingari

माननीय केंद्रीय विद्युत मंत्री तथा आवास एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल का 2400 मेगावाट के टिहरी पावर कॉम्प्लेक्स का पहला दौरा: भारत में जल विद्युत के भविष्य की प्रगति की समीक्षा

prabhatchingari

गंगोत्री धाम के कपाट बंद, 9 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, टूटा ये रिकॉर्ड।

prabhatchingari

छत्तीसगढ़ की जनता को दी 24वें राज्य स्थापना दिवस की बधाई*

prabhatchingari

गुवाहाटी में असम राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक करते मंत्री गणेश जोशी।*

prabhatchingari

एम्स के कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने ब्रेस्ट कैंसर अवेरयनेस पिंक वॉल से किया जागरुक

prabhatchingari

Leave a Comment