Prabhat Chingari
उत्तराखंड

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में डेंगू मरीजों के उपचार हेतु विशेष दिशा निर्देश जारी….

Advertisement

देहरादून । दून में डेंगू के बढ़ते मामलों के मद्देनजर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। सामान्य मरीजों के लिए जनरल वार्ड व आईसीयू में बैडों को उपलब्ध करवाने हेतु अस्पताल प्रशासन ने विशेष गाइडलाइन जारी की है। इमरजेंसी व ब्लड बैंक स्टाफ को अलर्ट मोड पर रखा गया है। यह जानकारी श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रेरक मित्तल ने दी।

डॉ प्रेरक मित्तल ने जानकारी दी कि डेंगू मरीजों के उपचार एवम् सेवा हेतु विशेष टीम का गठन किया गया है। अस्पताल की वरिष्ठ फिजिशियन डॉ डोरछम खाइम को डेंगू का नोडल अधिकारी बनया गया है। वर्तमान में 100 से अधिक भर्ती डेंगू पॉजीटिव मरीजों का उपचार चल रहा है। प्रतिदिन औसतन 200 बुखार के मरीज़ मेडिसिन ओपीडी में परामर्श के लिए आ रहे हैं। 15 से 20 मरीज़ कम व बेहद कम प्लेटलेट्स रिपोर्ट के साथ इमरजेंसी में आ रहे हैं। डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए सैंपलिंग का दायरा बढ़ाया गया है।
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रेरक मित्तल ने अपील की कि सभी आमजन अपने घर व आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखें। खाली बर्तनों, गमलों, टायरों आदि में पानी जमा न होने दें। डेंगू से घबराने की जरूरत नहीं है। अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें व अपने हाइड्रेशन के स्तर को बनाए रखें। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में उपचार समस्त सुविधा उपलब्ध है।

Related posts

चमोली जिले के उर्गम मेंं चोरी की घटना, पुलिस ने छः लाख के किमती आभूषण किये बरामद

prabhatchingari

देहरादून के इस क्षेत्र में 5 सितंबर से धारा 144, राजकीय संपत्ति को पहुंचाया नुकसान तो होगी कार्रवाई  

prabhatchingari

श्री केदारनाथ धाम के पास दुकानों में लगी आग, SDRF ने पाया आग पर काबू।

prabhatchingari

गाँधी जयन्ती व लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर पुलिस मुख्यालय में श्रद्धासुमन अर्पित किये

prabhatchingari

उत्तरकाशी में चल रहे राहत अभियान में हाथ लगी बड़ी सफलता, मजदूरों तक पहुंचा 6 इंच चौड़ा पाइप

prabhatchingari

तोताघाटी में भारी भूस्खलन, बदरीनाथ हाईवे पर मलबा आने से रास्ता बंद

prabhatchingari

Leave a Comment