Prabhat Chingari
खेल–जगत

खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया मिनी स्टेडियम का लोकार्पण, कहा क्षेत्र के बच्चों को अपने खेल के स्तर को बढ़ाने में मिलेगी मदद*

Advertisement

हल्द्वानी*: आज नैनीताल जनपद की प्रभारी मंत्री कालाढुंगी विधानसभा स्थित बैलपड़ाव पहुंची जहां उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचकर मिनी स्टेडियम का विधिवत पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया।इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने स्वागत एवं अभिनंदन किया,साथ ही महिला मंगल दलों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की।इंटर कॉलेज में बने इस मिनी स्टेडियम की कुल लागत लगभग 25 लाख रुपये है।

जनपद प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि निश्चित ही इस मिनी खेल स्टेडियम के बन जाने से आस पास के क्षेत्रों में निवासरत बालक/बालिकाओं को खेलने के लिए ज्यादा दूर नही जाना पड़ेगा और वह सभी यहां पर अपने खेल को और बेहतर बना सकेंगे।हमारी सरकार और खेल विभाग के साथ ही अभिवावकों की यह कोशिश होनी चाहिए कि हम अपने बच्चों में खेल की भावना जागृत करें और उन्हें खेलने के प्रति प्रेरित करें। आज खेल में अपार संभावनाएं हैं और आज के वक्त में हमारे खिलाड़ी देश विदेश में जाकर प्रदेश का नाम रोशन करने का काम कर रहे हैं।

खेल मंत्री ने कहा कि इसी के तहत खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक जनपद में मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है।देवभूमि के बच्चो में प्रतिभा की कोई कमी नही है और निश्चित ही आने वाला समय उत्तराखंड के युवाओं का है और वह अपने खेल के बल पर देश-दुनिया मे प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।उन्होंने कहा कि जल्द ही हम 15 से 21 वर्ष के बच्चो के लिए भी खेल छात्रवर्ती योजना लाने जा रहे है।उन्होंने खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी उपस्थित जनता को दी।कहा कि हमे अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ उन्हें खेल के प्रति भी जागरूक करना चाहिए। खेल मंत्री ने कहा कि जीवन में अनुशासन का होना अनिवार्य है और खेल हमें अनुशासन सिखाते हैं। इसलिए हमें खेलों में भाग अवश्य लेना चाहिए। खेलों में भाग लेने से जहां शरीर तंदरुस्त रहता है, वहीं दिमाग में भी ताजगी बनी रहती है।उन्होंने कहा कि शरीर के विकास के लिए खेल आवश्यक है।

इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री प्रतीक जोशी जी,युवा कल्याण अधिकारी श्री डीएन कांडपाल जी, युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती वंदना जी, मण्डल अध्यक्ष श्री जोगा सिंह मेहरा जी, मण्डल महामंत्री श्री विनोद लोहनी जी, सांसद प्रतिनिधि श्री इन्दर रावत जी,ग्राम प्रधान श्रीमती राजेन्द्र कौर जी,विधायक प्रतिनिधि श्री भुवन जोशी जी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री अशोक खुल्बे जी,पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती दीपा धौंडियाल जी,ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष श्री जगदीश गोस्वामी जी,मंडल मंत्री श्री दिवान बिष्ट जी सहित पार्टी कार्यकर्ता, विभागीय अधिकारी और स्थानीय जनता उपस्थित रही।

Related posts

ग्रामीणों ने किया हंगामा; परिजन बोले- सरकारी लाइनमैन ने परमिट होने के बावजूद चालू की सप्लाई | The villagers created a ruckus; The family said – the government lineman started the supply despite having a permit

cradmin

चमोली के हितेश कुनियाल ने विश्व की सबसे मुश्किल दौड़ ‘द हिमालय खारदुंगला चैलेंज’ को सफलतापूर्वक पार कर रचा इतिहास

prabhatchingari

उत्तराखंड में खिलाड़ियों के 4% आरक्षण को विधानसभा पटल पर मिली मंज़ूरी,

prabhatchingari

रिकार्डो पावेल का शतक, इंडिया कैपिटल्स की पहली जीत

prabhatchingari

ऑल इंडिया इंटर स्कूल आईपीएससी टेबल टेनिस टूर्नामेंट पेस्टल वीड स्कूल में शुरू हुआ

prabhatchingari

उत्तराखंड का राज्य खेल फुटबाल के लिए फिर करेंगे अनशन -पूर्व नेशनल कोच विरेन्द्र सिंह रावत

prabhatchingari

Leave a Comment