Prabhat Chingari
उत्तराखंड

राज्य स्तरीय तीलू रौतेली पुरुस्कार के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी आगे,अब 17 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

Advertisement

देहरादून* आज विधानसभा स्थित सभागार में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने विभागीय अधिकारियों और समस्त 13 जनपदों के जिला कार्यक्रम अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण विषयों के ऊपर बैठक की।बैठक में मंत्री रेखा आर्या ने अभी तक के किए गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट के साथ ही आने वाली योजनाओं के बारे में विस्तृत परिचर्चा की।वहीं आज की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय यह लिया गया कि हर साल 8 अगस्त को मनाए जाने वाले राज्यस्तरीय तीलू रौतेली पुरुस्कार की आवेदन तिथि जो कि पूर्व में 12 जुलाई तक थी उसे बढ़ाकर 17 जुलाई किया गया है।मंत्री रेखा आर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरुस्कार के आवेदन की जो तिथि पूर्व में निर्गत थी तो ऐसे में अभी तक कुछ जनपदों से आवेदन प्रपत्र प्राप्त नही हो पाए हैं ऐसे में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है ताकि कोई योजना से वंचित ना रह पाए।राज्य में सभी जनपदों में स्थापित किये जाने वाले कामकाजी छात्रावास के बारे में उन्होंने कहा कि इसके प्रस्ताव बनाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं।कहा कि जल्द ही राज्य में कामकाजी छात्रावासों का निर्माण भी शुरू कर दिया जाएगा जिसका लाभ हमारी बहनों को मिलेगा। साथ ही कहा कि आज की बैठक में कितनी आंगनबाड़ी सहायिकाओं को आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के रूप में समायोजित किया गया,किराये के भवन में चल रहे भवनों की शिफ्टिंग,मोबाइल रिचार्ज की स्थिति,आंगनबाड़ी भवनों के भवन किराया ,आंगनबाड़ी केंद्रों में एलपीजी गैस की उपलब्धता, जनपदों में आंगनवाड़ी केन्द्रों की स्थापना सहित विभिन्न बिंदुओं पर व्यापक चर्चा हुई। वही अभी तक सभी जनपदों के जिला कार्यक्रम अधिकारियों को मोबाइल रिचार्ज की धनराशि पहुंच चुकी है और उन्होंने समस्त आंगनबाड़ी कार्यक्रतियो के फ़ोन का रिचार्ज भी कर दिया है।

खराब मौसम के चलते जीर्ण शीर्ण भवनों में ना किया जाए आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन-रेखा आर्या*वहीं राज्य में लगातार बिगड़ते मौसम को देखते हुए मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जो भी भवन अगर जर्जर अवस्था मे हैं तो ऐसे में उन भवनों में आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन ना किया जाए बल्कि उन्हें अन्यत्र संचालित करें।कहा कि हमारा पहला कर्तव्य अपने बच्चों की सुरक्षा है ऐसे में उनके साथ कोई अप्रिय घटना ना हो ऐसे में यह दिशा निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो भी भवन खराब हालत में हैं उनका जल्द ही मरम्मत का कार्य किया जाएगा। वहीं किराये के भवनों में चल रहे केंद्रों पर बात करते हुए विभागीय मंत्री ने कहा कि सभी अधिकारियों को इसके निर्देश दिए गए है कि उन्हें शिक्षा विभाग के साथ बात करते हुए विद्यालयों ,पंचायत घरों में शिफ्ट करे और अगर नया निर्माण करना है तो संबंधित जनप्रतिनिधियों से बात करते हुए नया निर्माण कार्य करे।बता दे कि पूर्व में हुई विभागीय बैठक मे मंत्री रेखा आर्या ने दिशा निर्देश दिए थे कि जहां कहीं भी नन्दा गौरा योजना में आय /जन्म प्रमाण पत्र में त्रुटियां पाई जा रही है वहां के सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी 30 जून 2023 तक आवेदकों के आय प्रमाण पत्रों का निरीक्षण कर निदेशालय को भेजे। ऐसे में अब तक करीब कुल 403 फर्जी और गलत पाए गए प्रकरणों का खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।साथ ही बताया कि किराये के भवनों में संचालित हो रहे आंगनवाड़ी केन्द्रों के फरबरी माह तक के किराये का भुगतान कर दिया गया है शेष का जल्द ही भुगतान कर दिया जाएगा। मंत्री ने कहा टीएचआर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय के भुगतान के संदर्भ में विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 के अब तक के बकाया धनराशि का भुगतान कर दिया गया है, वही जिन आंगनवाड़ी केन्द्रों में एलपीजी कनेक्शन नहीं हो पाये हैं, विभाग द्वारा जल्द से जल्द इन आंगनवाड़ी केन्द्रों को भी एलपीजी युक्त किया जायेगा।इस अवसर पर विभागीय सचिव हरीचंद्र सेमवाल ,उपनिदेशक विक्रम सिंह,डीपीओ मोहित चौधरी,राज्य नोडल अधिकारी आरती बलोदी,सीडीपीओ तरुणा चमोला सहित समस्त 13 जनपदों के जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे!

Related posts

मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड के तहत मीडिया च्वाइस उप प्रतियोगिता हुई आयोजित

prabhatchingari

उत्तराखंड में पीएम मोदी का बड़ा वादा, बोले- तीसरे कार्यकाल में बिजली का बिल शून्य करेंगे

prabhatchingari

अगस्तयमुनि क्षेत्र सिल्ली के पास एक व्यक्ति खाई में गिरा, SDRF ने किया शव बरामद।*

prabhatchingari

सैन्य सम्मान के साथ आईटीबीपी के दिवंगत एस आई भीम सिंह नेगी का हुआ अंतिम दाह संस्कार

prabhatchingari

उत्तराखंड के नए गृह सचिव होंगे, दिलीप जावलकर

prabhatchingari

मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड ने उल्लेखनीय प्रगति की: अमित शाह

prabhatchingari

Leave a Comment