एसटीएफ ने जानकारी देते हुए बताया है कि गिरफ्तार नशा तस्कर उत्तराखंड उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे हरिद्वार के ग्रामीण इलाकों से प्रदेश में नशे की खेप लाते हैं और अलग अलग क्षेत्रों में ड्रग पैडलर तक पहुंचाते हैं जिस पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और एसटीएफ की कार्रवाई में इस साल 42 नशा तस्कर करो को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से 2 करोड़ 52 लख रुपए की अवैध ड्रग्स बरामद की गई है__ एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त बरेली उत्तर प्रदेश से ड्रग खरीद कर देहरादून में ड्रग पेडलर को देने जा रहा था फिलहाल एसटीएफ नशा तस्कर से पूछताछ करने में जुटी है जिससे ट्रक का कारोबार करने वाले अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया जा सके___