देहरादून :-एसटीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है,एलआईसी पॉलिसी के नाम पर पूरे भारत में ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को एसटीएफ ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है, आरोपी से 6 अगस्त मोबाइल फोन,आधा दर्जन से ज्यादा सिम कार्ड,चैक बुक और दो रजिस्टर बरामद किए हैं जिसमें अपराध में प्रयोग किए जाने वाले खातों का विवरण है ,इसके साथ ही करीब ₹47 लाख भी नगद बरामद किए गए हैं, गौरतलब है कि अभियुक्त अजीत कुमार के द्वारा इंश्योरेंस के ना म पर बुजुर्ग रिटायर्ड कर्मचारियों को झांसे में लेकर उनसे लाखों रुपए की धोखाधड़ी करता था,इसके साथ पूर्व में भी आरोपी अजीत कुमार को अंबाला कैंट पुलिस हरियाणा द्वारा 5 करोड़ के इंश्योरेंस ठगी के मामले में गिरफ्तार हुआ था,जिसको लेकर अगले माह अंबाला कोर्ट में पेशी भी है,एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आरोपी का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है,साथ ही अन्य आरोपियों को लेकर भी पूछताछ की जा रही है