Prabhat Chingari
उत्तराखंड

आमंत्रण इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट की ओर से “सन डाउन फेस्ट ” का आयोजन 1 दिसंबर को देहरादून में।

देहरादून -“आमंत्रण इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट” की ओर से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 1 दिसंबर को सन डाउन फेस्ट का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन, क्यूपिड लॉन, होटल सैफ्रन लीफ, जीएमएस रोड, देहरादून में होगा। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड एवं उत्तराखंड के जाने-माने कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। प्रस्तुति देने वाले प्रमुख कलाकारों में से मधुर शर्मा, डीजे एबीई, डीजे कॉनकारेंट, रजत लाइव संगीत, देहरादून भांगड़ा क्लब की प्रस्तुतियां होंगी।

कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के स्टॉल्स भी लगाए गए हैं जहां पर लोग देहरादून के जाने-माने रेस्टोरेंट का पकवान टेस्ट करेंगे ! पंजाब ग्रिल्स, फ्रेंड्स एंड ब्लेंड, एशिया 7 एवं बर्प जैसे रेस्टोरेंट के स्टॉल्स सन डाउन फेस्ट में लगाया जा रहा है।

आमंत्रण इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट के प्रबंध निदेशक सारथी घई ने बताया कि सन डाउन फेस्ट देहरादून के लोगों के लिए अनोखा फेस्ट होने जा रहा है, यहां पर लोग बॉलीवुड के जाने-माने कलाकारों एवं डीजे की प्रस्तुतियां लाइव देखेंगे। इस तरह के फेस्टिवल आमतौर पर देहरादून में अभी तक आयोजित नहीं की गई है, उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि अब देहरादून के युवाओं के लिए हम राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के होने वाले म्यूजिकल नाइट्स एवं एंटरटेनमेंट शो को हम देहरादून के लोगों के बीच ला सके और उनका मनोरंजन कर सकें। मैं देहरादून के युवाओं से अपील करता हूं कि वे सब आज इस कार्यक्रम को देखने क्यूपिड लॉन, होटल सैफ्रन लीफ, जीएमएस रोड जरूर आए।

Related posts

बेटे,बहु,नाती, ने पीटा 90 वर्ष से अधिक उम्र की वृद्ध महिला को- महिला आयोग की अध्यक्ष ने दिए कार्यवाही के निर्देश,

prabhatchingari

पीएनबी ने मनाया 76वां गणतंत्र दिवस

prabhatchingari

शिव सैनिकों ने ब्रह्मलीन बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि व श्रद्धासुमन अर्पित

prabhatchingari

माँ डाँटकाली की 222वाँ वार्षिकोत्सव के चतुर्थ दिवस : माँ भगवती के पावन झंडों की भव्य शोभायात्रा निकली

cradmin

गौरव सैनानी एसोसिएशन ने वीर नारियों व अवार्ड से सम्मानित पूर्व सैनिकों को अपने 8 वे स्थापना दिवस पर किया सम्मानित

prabhatchingari

होमगार्ड के जवानो ने निभाई मानवता, रक्त दान कर बचाई महिला की जान

prabhatchingari

Leave a Comment