Prabhat Chingari
व्यापार

टाटा मोटर्स ने तीन नये वाहनों को लांच किया

Advertisement

देहरादून ,ओबराय मोटर्स शोरूम में टाटा मोटर्स के तीन नये ट्वीन सिलेन्डर (सी.एन.जी.) टेक्नोलोजी के वाहन बाजार में उतारे। जो कि हैं Punch CNG, Tiago CNG, Tigor iCNG. ट्वीन सिलेन्डर (सी.एन.जी.) टेक्नोलोजी का फायदा यह है कि बूट स्पेस से कोई समझौता नहीं होता और इसीलिए ग्राहक इसमें सी.एन.जी सिलेन्डर होते हुए भी खूब सारा सामान बूट में रख सकते है। टाटा मोटर्स की गाड़ियों की डिमांड हमेशा से ही रही है और सी.एन. जी की गाडियों की वजह से अब यह और बढ़ गयी है। इनका अनावरण बुधवार 16-08-2023 नीलम पांडे, ए.जी.एम, एस.बी.आई. द्वारा किया गया और इस मौके ओबराय मोटर्स के डायरेक्टर राकेश ओबराय, राघव ओबराय एवं महाप्रबन्धक के०के० नौटियाल तथा टाटा मोटर्स के एरिया मैनेजर दानिश अफलर, राजेन्द्र गुसाई व संजय जोशी सेल्स मैनेजर एवं नये व पुराने कस्टमर उपस्थित थे।

टाटा पंच icng, टाटा टियागो, टाटा टेगोर, के सीएनजी+ पेट्रोल मॉडल को लॉन्च किया गया है. अपडेटेड Tata Tiago iCNG की शुरुआती कीमत 6.55 लाख रुपये है, जो XZ NRG CNG वेरिएंट के लिए 8.10 लाख रुपये तक जाती है.
वहीं, Tata Tigor iCNG की कीमत अब 7.10 लाख से बढ़कर 8.95 लाख रुपये हो गई है। आपको बता दें कि ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली की हैं.

वह इस मौके पर दून टाटा के डायरेक्टर राघव ओबेरॉय ने कहा कि punch iCNG के साथ अपनी सफलता को आगे बढ़ाते हुए और CNG सेगमेंट को और भी अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए, हम ट्विन-सिलेंडर पेश करने के लिए उत्साहित हैं। आज केवल एक नहीं बल्कि तीन उत्पादों में ये प्रौद्योगिकी शामिल की गई है। मुझे विश्वास है कि ये परिचय मिलकर हमारे सीएनजी लाइनअप को आकर्षक, समग्र और पहले से कहीं अधिक मजबूत बना देंगे।

वहीं ओबेरॉय टाटा मोटर्स पर ए.जी.एम एस.बी.आई की नीलम पांडे ने इन तीनों कारों के वेरियंट का अनावरण किया.
सबसे खास बात ये है कि ट्विन-सिलेंडर सीएनजी तकनीक टाटा पंच माइक्रो एसयूवी के साथ इन दोनों कारों में भी पेश की गई है।
टाटा टियागो और टिगोर सीएनजी 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से शक्ति प्राप्त करते हैं। सीएनजी-संचालित वेरिएंट पर मोटर को 76 बीएचपी और 97 एनएम पीक टॉर्क का उत्पादन करने के लिए ट्यून किया गया है, जबकि इसे केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कई वेरिएंट में पेश किए गए, टियागो और टिगोर सीएनजी विकल्प अपने प्रतिद्वंद्वियों – मारुति सुजुकी सेलेरियो, मारुति सुजुकी डिजायर और हुंडई ऑरा की तुलना में अच्छे फीचर्स का दावा करते हैं।
टाटा की ट्विन-सिलेंडर तकनीक कार्गो क्षेत्र के नीचे स्पेयर व्हील के स्थान पर 70 लीटर की क्षमता के दो ईंधन टैंक रखती है। ये सुनिश्चित करता है कि सूटकेस, बैग और बहुत कुछ रखने के लिए उपयोग करने योग्य जगह हो।

Related posts

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को प्रतिष्ठित प्रमाण पत्र ‘ग्रेट प्लेस टू वर्क’ प्रदान किया गया

prabhatchingari

पंजाब ऐंड सिंध बैंक अपना 117वाँ स्थापना दिवस मना रहा है – अगली पीढ़ी (जेन-नेक्स्ट) के कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए अलग-अलग और नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए

prabhatchingari

भारत की ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज और तुर्किये की सामेट ने मिलकर दुनिया भर में रहने की जगहों को बेहतर बनाने के लिए बेहतरीन फर्नीचर एक्सेसरीज की पेशकश की है।

prabhatchingari

मोटोरोला ने 8GB RAM और 128GB Storage के मेमरी कॉन्फिगरेशन के साथ, भारत का सबसे किफायती स्मार्टफोन moto e13 लॉन्च किया

prabhatchingari

सोशल में शुरू हुआ इमर्सिव कोरियन फेस्टिवल ‘कोरे-येह’

prabhatchingari

तो कही कम वोल्टेज से परेशान लोग, मानसून से पहले ही खुली बिजली कंपनी की पोल | So somewhere people are troubled by low voltage, electricity company exposed before monsoon

cradmin

Leave a Comment