Prabhat Chingari
उत्तराखंड

चमोली में उर्गम रोड पर टाटासुमो खाई में गिरी, एक मृत दो घायल*

*चमोली जिले में उर्गम रोड पर टाटासुमो खाई में गिरी, एक मृत दो घायल*
चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
चमोली में एक वाहन हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि वाहन करीब 60 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
चमोली जिले के जोशीमठ विकासखंड स्थित उर्गम-भर्की मोटरमार्ग पर एक सूमो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलने पर जोशीमठ थाने से पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और वाहन में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा, वहीं घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक बीते देर रात एक व्यक्ति के द्वारा जोशीमठ थाने में फोन कर घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके के लिए रवाना हुई, टीम ने मौके पर पहुंचकर वाहन में फंसे घायलों को बाहर निकाला और घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा। वहीं घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि घटना एसडीआरएफ की टीम सड़क से लगभग 60 मीटर नीचे खाई में उतर कर वाहन तक पहुंची।

Related posts

संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे उत्तराखंड, जानिए क्या है वजह ।

prabhatchingari

एसजीआरआर पब्लिक स्कूलों के प्रधानाचार्यों का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

cradmin

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग छिनका के पास फिर से बन्द

prabhatchingari

राजशाही को चुनौती देने के लिए हूं तैयार – गरिमा मेहरा दसौनी

prabhatchingari

उस्ताद अबीर हुसैन और पंडित मिथिलेश झा की जुगलबंदी से संगीतमय हुआ एसजीआरआरयू

prabhatchingari

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बदरी विशाल के दर्शन, पूजा-अर्चना कर देश प्रदेश की सुख समृद्धि कामना की

prabhatchingari

Leave a Comment