रायवाला: हरिपुरकलां स्थित एएनडी पब्लिक स्कूल में दो शिक्षकों पर कक्षा सात के एक बच्चे से मारपीट कर बच्चे का हाथ तोड़ने का आरोप लगाते हुए अभिभावक व उनके साथ आए ग्रामीणों ने हंगामा किया। इस बीच बच्चे के तिलक लगाने और कलावा बांधने पर बच्चे के साथ मारपीट की बात फैल गयी, जिसके बाद विभिन्न हिंदू संगठनों से जुड़े लोग भी स्कूल पहुंच गए। मारपीट को लेकर शिक्षकों की ओर से माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ।