*टिहरी गढ़वाल नैनबाग ( शिवांश कुँवार)*
ऋषिकेश -गंगोत्री हाइवे NH-94 पर कोटी गाड़ से कमान्द की तरफ बोल्डर ले जा रहे दो दस टायरा ट्रको को थाना छाम पुलिस के द्वारा चालक से पूछताछ करने के बाद सीज किया गया ।थाना निरीक्षक प्रदीप पन्त ने बताया कि सोमवार को अपने रूटीन चेकिंग के दौरान पुलिस के द्वारा कमान्द के पास कोटी गाड़ की तरफ से कमान्द की तरफ बोल्डर से भरे दो ट्रको को जब रोककर ट्रक चालकों से ट्रकों के कागजात व बोल्डर सम्बन्धी कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया तो वे मौके पर कुछ भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाये जिसके बाद पुलिस के द्वारा दोनो दस टायरा ट्रको को कब्जे में लेकर सीज किया गया । मामले की जांच की जा रही है अगर ट्रक मालिक के द्वारा ट्रक के वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किये जाते हैं तो एम बी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी साथ ही अगर बोल्डर परिवहन करने सम्बन्धी अनुमति पत्र प्रस्तुत नही किया जाता है तो ऐसी स्थिति में ट्रक मालिक के खिलाफ अलग सी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी