Prabhat Chingari
उत्तराखंड

टीएचडीसी ने इमीनेंट बांड जारी करने की तैयारी के लिए प्रमुख हितधारकों के साथ बैठक की।

Advertisement

ऋषिकेश, टीएचडीसीआईएल ने 04 सितंबर,2023 को अपने सम्मानित व्यवस्थापकों और निवेशकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें कंपनी के द्वारा इमीनेंट बॉन्ड जारी करने की तैयारी में पारदर्शिता और सहयोग के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर की गई। बैठक के दौरान, कंपनी ने अपनी विकास संभावनाओं और वित्तीय स्थिति का व्यापक प्रस्तुतीकरण दिया। इस बैठक के माध्यम से कंपनी के मूल्यवान व्यवस्थापकों और निवेशकों के साथ सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया गया, जिससे कंपनी की रणनीतिक दिशा की गहरी समझ को बढ़ावा मिला।

इस बैठक में मुख्य सत्र श्री जे. बेहेरा, निदेशक (वित्त) के नेतृत्व में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टीम का व्यापक एवं उपयोगी विचार-विमर्श रहा। श्री बेहेरा ने अपने संबोधन से टीएचडीसीआईएल की विस्तार रणनीतियों और क्रेडिट रेटिंग से संबंधित अनेक प्रश्नों का उत्तर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार की बातचीत कंपनी के बारे में अपने हितधारकों को पूर्ण रुप से संसूचित करने एवं कंपनी की वित्तीय रणनीतियों में उनके विश्वास को प्रोत्साहित करने की हमारी प्रतिबद्धता का उदाहरण प्रस्तुत करती है। श्री बेहेरा ने बताया कि हमारी आगामी परियोजनाओं के जल्द चालू होने से कंपनी की क्रेडिट रेटिंग में उल्लेखनीय वृद्धि होने की आशा है। यह विकास हमारी वित्तीय स्थिति को मजबूत करने और हमारे निवेशकों को बेहतर मूल्य प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

इन चर्चाओं के अलावा, बैठक में आगामी बांड बोली प्रक्रिया के लिए शीघ्र तिथि निश्चित करने पर भी ध्यान केंद्रित किया गया। यह बैठक उत्पादनपरक बातचीत को बढ़ावा देने और कंपनी के वित्तीय दृष्टिकोण पर स्पष्टता जाहिर करने के लिए हमारे सक्रिय दृष्टिकोण का प्रतीक है।

श्री आर. के. विश्नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने बैठक की उपयोगिता पर बल देते हुए कहा कि अपनी कमीशन की गई परियोजनाओं के उत्कृष्ट अनुरक्षण के साथ-साथ जल विद्युत परियोजना का विकास हमारी मुख्य शक्ति है। इसके अलावा, टीएचडीसी पवन, सौर जैसे नवीकरणीय ऊर्जा के अन्य क्षेत्रों में विस्तार और विविधीकरण के लिए तेजी से कार्य कर रही है। साथ ही ताप ऊर्जा के दोहन और कोयला खदानों के विकास को त्वरित रूप से बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी बैठकें और वार्तालाप सत्र टीएचडीसी की विकास यात्रा का

Related posts

क्रिकेट आइकॉन सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी मेन्‍स टी20 वर्ल्‍ड कप में एक यादगार सरप्राइज दिया, मैडम तुसाद न्‍यूयॉर्क में अपने वैक्‍स फिगर के साथ नजर आये

prabhatchingari

टिहरी की सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह को मिली बड़ी जिम्मेदारी

prabhatchingari

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मार्ग बंद होने की दशा में संबंधित अधिकारी को त्वरित कार्यवाही करते हुए मार्गो को शुचारु किया जाए।

prabhatchingari

पहचान छुपाकर लव जिहाद को अंजाम देने के मामले पर सरकार और महिला आयोग सख्त

prabhatchingari

जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक : गंगतरंग पोर्टल पर सभी प्लांट को डेटा एन्ट्री करने का निर्देश

prabhatchingari

17 वें हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल खादी, पर्यटन शरदोत्सव पोखरी मेले का शुभारंभ

prabhatchingari

Leave a Comment