Prabhat Chingari
उत्तराखंडव्यापार

टीएचडीसीआईएल ने तकनीकी सेवाएं प्रदान करने के लिए एनएचएआई के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

Advertisement

ऋषिकेश: 05 जुलाई 2023:- श्री आर.के.विश्‍नोई, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) की टीम को भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को “तकनीकी सलाहकार” के रूप में तकनीकी सेवाएं प्रदान करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने हेतु बधाई दी। समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर 04 जुलाई 2023 को एनएचएआई के दिल्‍ली स्‍थित मुख्‍यालय में किए गए।श्री विश्‍नोई ने बताया कि इस समझौते के तहत, टीएचडीसीआईएल एनएच-44 पर उधमपुर और रामबन के मध्‍य भूस्खलन के संवेदनशील क्षेत्रों का आकलन करेगा और खतरनाक ढलानों के लिए शमन उपाय प्रदान करेगा। श्री विश्नोई ने कहा कि सड़क का यह हिस्सा राष्ट्रीय रणनीतिक महत्व का है, क्योंकि यह राष्ट्र को कश्मीर घाटी के साथ महत्वपूर्ण संपर्क प्रदान करता है। श्री विश्‍नोई ने कहा टीएचडीसीआईएल और एनएचएआई के मध्‍य इस सहयोग का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ाना और भूस्खलन से जुड़े जोखिमों को चिन्‍हित करके क्षेत्र के बुनियादी ढांचे, विशेष रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिरता सुनिश्चित करना है।

श्री विश्नोई ने कहा कि अवसंरचनात्‍मक परियोजनाओं के लिए तकनीकी समाधान प्रदान करने में टीएचडीसीआईएल की विशेषज्ञता और प्रतिबद्धता का उपयोग किया जाना एक विशिष्‍टतायुक्‍त विकास का द्योतक है। यह साझेदारी क्षेत्र में महत्वपूर्ण परिवहन अवसंरचनात्‍मक ढांचे के समग्र सुधार और रखरखाव में योगदान देगी।
टीएचडीसीआईएल की ओर से श्री अतुल जैन, कार्यपालक निदेशक (तकनीकी) एवं एनएचएआई की ओर से श्री अमरेंद्र कुमार, मुख्‍य महाप्रबंधक (टी) ने समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए। इस समझौता ज्ञापन को सफलतापूर्वक निष्‍पादित करने में टीएचडीसीआईएल की ओर से श्री नीरज कुमार अग्रवाल, अपर महाप्रबंधक (परिकल्‍प-सिविल), श्री अवकेश कुमार, प्रबंधक (परिकल्‍प-सिविल) एवं एनएचएआई की ओर से श्री पी.एन.गवाष्‍णे, महाप्रबंधक (टी) ने विशेष योगदान दिया।

टीएचडीसीआईएल 1587 मेगावाट की संस्‍थापित क्षमता के साथ देश में प्रमुख विद्युत उत्‍पादक है, जिसमें उत्तराखंड में टिहरी बांध और एचपीपी (1000 मेगावाट), कोटेश्वर एचईपी (400 मेगावाट), गुजरात के पाटन में 50 मेगावाट और द्वारका में 63 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजनाएं, उत्‍तर प्रदेश के झांसी में 24 मेगावाट की ढुकवां लघु जल विद्युत परियोजना और केरल के कासरगोड में 50 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना की सफलतापूर्वक कमीशनिंग को इसका श्रेय जाता है।

Related posts

शहर में चौपहिया वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशनों की सुविधा बढ़ने से इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर लोगों का रुझान

prabhatchingari

देहरादून फूड अवार्ड्स में शहर के कई कैफे और रेस्टोरेंट को किया गया सम्मानित

prabhatchingari

SDRF वाहिनी मुख्यालय, में हर्षोल्लास से मनाया गया देश का 77वाँ स्वतंत्रता दिवस।*

prabhatchingari

हायर इंडिया ने होम एस्थेटिक्स को फिर से परिभाषित किया: मॉडर्न किचन अपग्रेड के लिए मैट फिनिश स्टील डोर वाले ग्रेफाइट रेफ्रिजरेटर किए पेश

prabhatchingari

सत्यमेव जयते सर्वोच्च न्यायालय का फैसला ऐतिहासिक – गरिमा मेहरा दसौनी

prabhatchingari

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृति व शोध प्रोत्साहन योजनाओं का करेंगे श्रीगणेश*

prabhatchingari

Leave a Comment