गौचर / चमोली।
ललिता प्रसाद लखेड़ा
महान स्वतंत्रता सेनानी,भारत के पूर्व गृह मंत्री, उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतरत्न गोविंद बल्लभ पंत की 136वीं जयंती जनपद में बड़ी धूमाधाम से मनायी गयी। मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिमरनजीत कौर ने शहीद पार्क में पंडित गोविन्द बल्लभ पंत की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान ने पालिका सभागार में पंत जी के चित्र पर माल्यार्पण किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि पंत जी का स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान रहा। स्वतंत्रता संग्राम के बाद भी उनके द्वारा समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने, जमींदारी उन्मूलन आदि अनेक क्षेत्रों में सराहनीय कार्य किए, जिसके लिए उन्हें भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया।
सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती सिमरन जीत कौर ने कहा कि हम सभी को महापुरुषों के जीवन से प्रेरित होकर, उनके विचारों को आत्मसात करके देश व राष्ट्र के लिए कुछ करना चाहिए।
इस अवसर पर श्री शांति प्रसाद भट्ट, श्रीमती चंद्रकला तिवारी, श्रीमती चंद्रकला विष्ट, अनीता नेगी, नवल भट्ट, ईओ सुधीर कुमार सहित समस्त कर्माचारियों द्वारा भी पं. गोविंद बल्लभ पंत जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।