Prabhat Chingari
व्यापार

चमोली जिला सहकारी बैंक जनपद चमोली और रूद्रप्रयाग की 56वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक शुक्रवार को गोपेश्वर में संपन्न

चमोली ( प्रदीप लखेड़ा ) जिला सहकारी बैंक जनपद चमोली और रूद्रप्रयाग की 56वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक शुक्रवार को गोपेश्वर में संपन्न हुई। बैठक में सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में बैंक ने 1507.46 करोड व्यवसाय किया जिसे आगामी वित्तीय वर्ष में 20 करोड़ तक ले जाना हमारा लक्ष्य है।
बैंक अध्यक्ष ने आम सभा के सम्मुख बैंक के प्रगति के आकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि बैंक के निक्षेप वित्तीय वर्ष 2022-23 में 1059.21 करोड़ रूपये रहा, बैंक की निजी पूंजी 143.89 करोड़, ग्राहकों को दिया गया ऋण बढ़कर 448.24 करोड़, बैंक का विनियोजन 764.51 करोड़ तथा बैंक का सकल लाभ 2198.83 करोड़ जबकि शुद्ध लाभ 5.75 करोड़ रहा। इस प्रकार वित्तीय वर्ष 2021-22 में बैंक व्यवसाय 1383.00 करोड़ रूपये था, जो कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में बढ़कर 1507.46 करोड़ रहा। आगामी समय में इसे और भी आगे ले जाया जाएगा। उन्होंने शासकीय योजनाओं में बैंक की प्रगति पर बोलने के साथ ही यह भी अपेक्षा की गई कि दीनदयाल योजना, होम स्टे योजना इत्यादि में बैंक की ओर से और अधिक प्रयास किये जाने चाहिए ताकि आम लोगों तक इन योजनाओं का लाभ पहुंच सके। उन्होंने कहा कि बैकं की प्रगति में सभी कर्मचारियो, अधिकारियों सहकारिता विभाग के योगदान की सराहनीय योगदान रहा है और अपेक्षा की कि भविष्य में भी इसी प्रकार समन्वय स्थापित करते हुए बैंक आगे प्रगति करता रहेगा। कार्यक्रम के व्यवसायिक सत्र में आम सभा के समक्ष वार्षिक प्रतिवेदन के प्रस्तावों पर चर्चा की गई तथा चर्चा उपरान्त आम सभा की ओर से प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा चमोली रमेश मैखुरी, विशिष्ट अथिति पालिकाध्यक्ष पुष्पा पासवान, बैंक के पूर्व अध्यक्ष रिपुदमन सिंह रावत, भुवन नौटियाल, सुरेश डिमरी, सन्दीप सिंह रावत, कुलवीर सिंह रावत, मुकेश कुमार आदि बैंक के सचिव/महाप्रबन्धक सौ सिंह, जिला सहायक निबन्धक चमोली सुरेन्द्र कुमार, जिला सहायक निबन्धक रूद्रप्रयाग रणजीत सिंह राणा आदि मौजूद थे।

Related posts

यूनिवर्सिटी में पदस्थ कर्मचारियों ने 2 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी, परीक्षाएं होंगी प्रभावित | Employees posted in the university warned to go on indefinite strike from June 2, examinations will be affected

cradmin

स्वरोजगार के लिए 50 आवेदकों का हुआ चयन,प्रशासन ने 11.15 करोड़ ऋण आवंटन को दी मंजूरी।

prabhatchingari

मुख्यमंत्री ने टनकपुर देहरादून साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ*

prabhatchingari

राइका सिदोली में कौशलम कार्यक्रम का जिला समन्वयक तेजेन्द्र रावत ने किया अवलोकन

prabhatchingari

इण्डियन मास्टरमाइंडस संस्था ने उत्तराखंड गुड गवर्नेंस अवॉर्ड्स 2025 कार्यक्रम का किया आयोजन

prabhatchingari

उत्तराखंड के देवव्रत पूरी गोस्वामी (डिटेक्टिव देव ) को भारत के प्रतिष्ठित इन्वेस्टीगेशन लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया

prabhatchingari

Leave a Comment