उत्तराखंड, देहरादूनः सरकार की ओर से रक्षाबंधन पर प्रदेश की महिलाओं को उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में मिलने वाली मुफ्त यात्रा का लाभ केवल प्रदेश की सीमा क्षेत्र में ही मान्य होगा। हालांकि, इसमें राहत यह रहेगी कि अगर यात्रा के बीच में उत्तर प्रदेश का भूभाग पड़ रहा होगा, तब भी यात्रा मुफ्त रहेगी, बशर्ते गंतव्य स्थल उत्तराखंड का ही होना चाहिए। उदाहरण के लिए यदि कोई महिला देहरादून से रुड़की जा रही है तो बीच में पड़ने वाले उत्तर प्रदेश के भूभाग का किराया नहीं लगेगा, लेकिन यदि कोई महिला दून से सहारनपुर जा रही है तो उसकी यात्रा केवल मोहंड तक मुफ्त रहेगी। इससे आगे के
मार्ग का किराया देना पड़ेगा।सरकार की ओर से हर वर्ष रक्षाबंधन पर प्रदेश की महिलाओं को परिवहन निगम की साधारण बसों में मुफ्त यात्रा का उपहार दिया जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष भी सरकार के आदेश पर उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए। रक्षाबंधन पर्व पर गुरुवार को महिलाओं को यह सुविधा मिलेगी। महाप्रबंधक ने भीड़ के दृष्टिगत सभी डिपो के सहायक महाप्रबंधकों को बसों की अतिरिक्त व्यवस्था रखने के आदेश दिए हैं। कार्यशाला में मामूली तकनीकी कारणों से खड़ी बसों को तत्काल ठीक कर मार्ग पर उतारने के आदेश दिए हैं।
