चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
उच्च हिमालय में स्थित चर्तुथ केदार श्री रुद्रनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए 18 अक्टूबर 2023 को ब्रहम मुहत में विधि विधान पूजा उपरान्त बन्द किए जायेगें, ऐसी मान्यता है 06 माह शीतकाल में भगवान जी की पूजा देव ऋषि, वनदेवताओं द्वारा की जाती है। भगवान की चल विग्रह, डोली मन्दिर से प्रस्थान कर रात्रि प्रवास हेतु मौलीखर्क पहुंचेगी।
19 अक्टूबर प्रात: डोली प्रस्थान कर पुंग बुग्याल, चन्द्राकोटी से गुजर कर राजभोग ज्वाला देवी मन्दिर सगर में लगाया जायेगा। ग्रामवासियों द्वारा फूलमालाओं से डोली का भव्य स्वागत कर पूजा अर्चना की जायेगी, तदोपरान्त गांव से विदा होकर डोली रात्रि प्रवास के लिए नन्दादेवी मन्दिर गंगोलगाँव में पहुंचेगी।
20 अक्टुबर राजभोग उपरान्त डोली गाँव से विदा होकर पेट्रोलपम्प, गणेशमन्दिर, बसस्टैण्ड होकर गोपीनाथ मन्दिर पहुंचेगी।
तथा स्वागत सत्कार उपरान्त श्री गोपीनाथ मन्दिर गर्भ ग्रह में विराजमान हो जायेगी भगवान श्री रुद्रनाथ मन्दिर पुजारी श्री जनार्दन प्रसाद तिवाड़ी व हक हक हकूक धारी सत्येन्द्र रावत ने अवगत किया कि इस पुण्य कार्य में सहभागी बनकर पुण्य भगवान के दर्शन मे अधिकाधिक सम्मिलित होगें।

prabhatchingari
I am a passionate editor who loves to cover each and every news and present it forward .
For Promotion Related Queries Contact :- 9897399127