Prabhat Chingari
उत्तराखंड

निराश्रित महिलाओं को समाज की मुख्यधारा में लाने का सरकार और महिला बाल विकास विभाग लगातार कर रहा काम-रेखा आर्या*

विकासनगर*:आज प्रदेश की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या हरबर्टपुर पहुंची जहां सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष देहरादून ग्रामीण व पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत व अभिनंदन किया।तत्पश्चात उन्होंने कम्युनिटी होम्स का निरीक्षण किया।मंत्री रेखा आर्या ने यहां निवासरत महिलाओं के साथ बातचीत की और उनका हालचाल जाना।उन्होंने कम्युनिटी सेंटर में राह रहीं महिलाओं के कक्षो ,किचन का निरीक्षण भी किया।साथ ही उन्होंने संस्था को संचालित कर रहे डायरेक्टर से महिलाओं को दी जा रही सुविधाओं के बारे जानकारी ली।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आज उन्हें यहां आने का अवसर मिला जहां पर उन्होंने महिलाओ के साथ वार्ता की और उनकी दिनचर्या जानी।उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि यहाँ पर निवासरत महिलाएं काफी खुश हैं और उन्हें बेहतर वातावरण प्राप्त हो रहा है।उन्होंने कहा कि साथ यह जानकर बेहद खुशी है कि कुछ महिलाएं आत्मनिर्भर भारत की सोच को आगे बढ़ाते हुए अपना जीवन यापन भी कर रही है।साथ ही कहा कि सरकार और महिला बाल विकास विभाग ऐसी महिलाओं के प्रति गंभीर है और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।इस दौरान मंत्री रेखा आर्या ने उपस्थित महिलाओ के साथ भोजन भी किया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष(देहरादून ग्रामीण)श्री मीता सिंह जी,प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री रोबर्ट कुमार जी,प्रोजेक्ट मैनेजर श्री विनाक्षी सिंह जी,मेडिकल डायरेक्टर श्री सैमुअल जी,डीपीओ श्रीमती मीना बिष्ट जी,डिप्टी सीपीओ श्रीमती अंजना गुप्ता जी,जिला महामंत्री श्री विनोद कश्यप जी,जिला महामंत्री श्री अमित डबराल जी,जिला मंत्री श्रीमती आशा सक्सेना जी,मंडल अध्यक्ष श्री ऋषभ अग्रवाल जी, ग्राम प्रधान श्री प्रवीण कुमार जी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

अचानक आपका मोबाइल फोन करेगा वाइब्रेट घबराएं नहीं, जाने क्या है वजह

prabhatchingari

मुख्य सचिव ने SARRA को चेकडैम बनाने के लिए मास्टर प्लान तैयार किए जाने के दिए निर्देश

prabhatchingari

श्रद्धा एवं भक्ति का प्रतीक पांडव नृत्य देखने उमड़ी भक्तों की भीड़

prabhatchingari

उत्तराखण्ड अर्न्तविद्यालयी जिमनास्टिक में ओवरऑल विजय रहा सेंट जॉर्ज कॉलेज मसुरी

prabhatchingari

गुमखाल के पास कार हुई खाई में दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने किया 03 लोगों को सकुशल रेस्क्यू

prabhatchingari

महाराज ने पांच जांबाज जवानों के शहीद होने पर गहरी संवेदना व्यक्त*

prabhatchingari

Leave a Comment