देहरादून: उत्तराखंड में लगातार जारी बारिश से सड़क परिवहन और रेल यातायात के अलावा हवाई सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
देहरादून में भी मौसम खराब बना हुआ है। जिस वजह से दिल्ली से जौलीग्रांट आने वाली विमानन कंपनी इंडिगो की फ्लाइट एयरपोर्ट के आसमान से बैरंग लौट गई। इंडिगो की फ्लाइट को सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर देहरादून एयरपोर्ट पर लैंड होना था। यात्री फ्लाइट के लैंड होने का इंतजार कर रहे थे। इस बीच फ्लाइट हवाई पैसेंजरों को लेकर कुछ मिनट पहले सुबह 7:18 पर एयरपोर्ट के आसमान में पहुंची। उस समय एयरपोर्ट के आसमान में मौसम खराब था। विजुअलिटी कम थी, ऐसे में फ्लाइट को लैंड कराना खतरनाक हो सकता था।