Prabhat Chingari
Uncategorized

शीतकाल हेतु ,केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू

भकुंट भैरवनाथ के कपाट कल शनिवार को होंगे शीतकाल हेतु बंद

श्री केदारनाथ | श्री केदारनाथ धाम के कपाट 15 नवंबर प्रात: को शीतकाल हेतु बंद हो जायेंगे। इसी क्रम में केदारपुरी में स्थित बाबा केदार के रक्षक द्वारपाल माने जाने वाले भकुंट भैरव नाथ जी के कपाट शनिवार 11 नवंबर को पूजा-अर्चना व यज्ञ- हवन के पश्चात शीतकाल हेतु अपराह्न तीन बजे बंद हो जायेंगे। इस दौरान केदारनाथ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा। शाम 4 बजे फिर से मंदिर को दर्शनों के लिए खोला जाएगा।

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि केदारनाथ धाम में स्थित बाबा भैरवनाथ जी के कपाट बंद होने के बाद श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने तक श्री केदारनाथ यात्रा चलती रहेगी।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कल शनिवार को दोपहर 12 बजे तक भगवान केदारनाथ के दर्शन होंगे। उसके पश्चात मंदिर की साफ सफाई के बाद मंदिर दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेगा तथा अपराह्न 1 बजे मंदिर समिति के पुजारी, धर्माचार्य, वेदपाठी, अधिकारीगण एवं तीर्थ पुरोहित भैरवनाथ जी के कपाट बंद करने हेतु भैरव शिला को प्रस्थान करेंगे।

इस अवसर पर भैरवनाथ जी का आव्हान किया जायेगा। पूजा-अर्चना यज्ञ-हवन के बाद दिन में तीन बजे श्री भैरवनाथ जी के कपाट शीतकाल हेतु बंद हो जायेंगे। तत्पश्चात श्री केदारनाथ मंदिर में चार बजे से दर्शन शुरू हो जायेंगे तथा शाम की आरती पूर्ववत चलती रहेगी।

Related posts

वंचित और असहाय लोगों के लिए आरोग्य मेडिसिटी 24 घंटे मदद को तैयार – डा. महेंद्र राणा

prabhatchingari

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने सबसे बड़े और बहुप्रतीक्षित एंथे 2024 के लांच के साथ एंथे के 15 गौरवशाली वर्षों का जश्न मनाया, कक्षा सातवीं से बारहवीं के छात्रों के लिए 100 फीसदी तक छात्रवृत्ति और नकद पुरस्कार की पेशकश

prabhatchingari

झूठा मुकदमा दर्ज करवाने पर आरोपियों के घर पर पुलिस ने कोर्ट का नोटिस चस्पा कर दिया।

prabhatchingari

सोशल दूसरी वर्षगांठ का जश्न मनाने ला रहा है खास ऑफर व हिप-हॉप नाईट

prabhatchingari

बदरिकाश्रम में उर्वशी भगवती शक्ति के रूप में प्रतिष्ठित है

prabhatchingari

क्रिसमस डे के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था की खुद संभाली कमान*

prabhatchingari

Leave a Comment