देहरादून-: सोमवार को राजधानी देहरादून में आयोजित होने वाली टपकेश्वर महादेव की भव्य शोभायात्रा कार्यक्रम के मद्देनजर राजधानी देहरादून का यातायात सोमवार को डाइवर्ट रहेगा। राजधानी पुलिस टीम द्वारा सोमवार के लिए आज नया रूट प्लान जारी किया है।
यातायात पुलिस द्वारा शोभायात्रा के लिए जारी रूट प्लान के अनुसार शोभायात्रा शिवाजीधर्मशाला – सहारनपुर चौक – झंडाबाजार – पल्टन बाजार – घंटाघर – बिन्दाल – कैण्ट क्षेत्र – डाकरा बाजार – गढ़ी कैण्ट चौक – टपकेश्वर बाजार मन्दिर जाएगी। प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक प्रस्तावित शोभायात्रा
के मद्देनजर सहारनपुर चौक से मातावाला बाग ,प्रिंस चौक से शिवाजी धर्मशाला तक यातायात के दबाव के दृष्टिगत निरंजनपुर मंडी,लाल पुल ,बल्लीवाला चौक से आने वाला यातायात डायवर्ट रहेगा। उपरोक्त स्थानों से आने वाले यातायात को वैकल्पिक मार्गो जीएमएस रोड ,हरिद्वार बाईपास रोड ,धर्मपुर क्षेत्र की ओर भेजा जाएगा।
वहीं दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक घंटाघर,चकराता रोड़,बल्लूपुर से घंटाघर आदि क्षेत्र मे यातायात दबाव के दृष्टिगत बल्लूपुर ,किशननगर चॉक , बिंदाल चौकी कट से यातायात डायवर्ट रहेगा। उक्त मार्गो से आने वाले यातायात के लिए गढ़ी कैंट , दिलाराम चौक, जीएमएस रोड आदि वैकल्पिक मार्गो खुले रहेंगे।
यातायात पुलिस द्वारा आम जनता से अनुरोध किया गया है कि वह खुद को जाम से बचाये रखने व अन्य लोगो की सहूलियत के लिए हो सके तो दोपहिया वाहनों का प्रयोग करें व यातायात पुलिस का आयोजन व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान करें।