देहरादून:- देहरादून राजधानी होने के चलते तकरीबन रोजाना ही धरना प्रदर्शन, विरोध, रैलियों का गवाह बनता है,जिसमे विपक्षियों द्वारा सरकार का विरोध करने को कभी सचिवालय,विधानसभा, तो कभी मुख्यमंत्री आवास कूच करती नजर आती है, जिसके चलते हमेशा ही राजधानी वासियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।जिनको संभालने व उक्त गतिरोध के चलते प्रभावित हो रही अन्य व्यवस्थाओ को पटरी पर लाने को राजधानी पुलिस द्वारा 24*7 तैयार रहना पड़ता है। जिस क्रम में कल राजधानी में महिला कांग्रेस मोर्चा द्वारा अंकिता भण्डारी मामले में अभियुक्तो को अभी तक कोई सजा न होने पर न्याय में देरी के खिलाफ़ विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री आवास कूच का अभियान शुरू किया, प्रदर्शनकारियों को मुख्यमंत्री आवास जाने से रोकने को पुलिस बल द्वारा हाथीबड़कला में ही बैरिकेडिंग लगा दिया, जिससे सभी प्रदर्शनकारी वहीं सड़क पर बैठ गए। इस दौरन हाथीबड़कला से कैंट की तरफ जाते सामान्य यातायात व पैदल यात्री भी प्रभावित हुए।
प्रदर्शन के समय ही क्षेत्र स्थित केंद्र विद्यालय के छुट्टी का समय हो गया,जिससे स्कूल से घर जा रहे बच्चों को भी बैरिकेडिंग से होकर गुजरना पड़ा, जिनको पुलिस बल द्वारा क्रमबद्ध तरीके से पार करवाया गया।इस दौरान साईकिल से स्कूल से घर आती बालिका जैसे ही बैरिकेडिंग पर पहुंची तो साइकिल को पार करवाने को लेकर वह रुक गई,तो मौके पर व्यवस्था संभाल रहे एक जवान द्वारा तुरंत उक्त बालिका की साईकिल उठाकर बैरिकेडिंग के पार रखी दी।
#UttarakhandPolice
#देहरादूनपुलिस विरोध करने को कभी सचिवालय,विधानसभा, तो कभी मुख्यमंत्री आवास कूच करती नजर आती है, जिसके चलते हमेशा ही राजधानी वासियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।जिनको संभालने व उक्त गतिरोध के चलते प्रभावित हो रही अन्य व्यवस्थाओ को पटरी पर लाने को राजधानी पुलिस द्वारा 24*7 तैयार रहना पड़ता है। जिस क्रम में कल राजधानी में महिला कांग्रेस मोर्चा द्वारा अंकिता भण्डारी मामले में अभियुक्तो को अभी तक कोई सजा न होने पर न्याय में देरी के खिलाफ़ विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री आवास कूच का अभियान शुरू किया, प्रदर्शनकारियों को मुख्यमंत्री आवास जाने से रोकने को पुलिस बल द्वारा हाथीबड़कला में ही बैरिकेडिंग लगा दिया, जिससे सभी प्रदर्शनकारी वहीं सड़क पर बैठ गए। इस दौरन हाथीबड़कला से कैंट की तरफ जाते सामान्य यातायात व पैदल यात्री भी प्रभावित हुए।
प्रदर्शन के समय ही क्षेत्र स्थित केंद्र विद्यालय के छुट्टी का समय हो गया,जिससे स्कूल से घर जा रहे बच्चों को भी बैरिकेडिंग से होकर गुजरना पड़ा, जिनको पुलिस बल द्वारा क्रमबद्ध तरीके से पार करवाया गया।इस दौरान साईकिल से स्कूल से घर आती बालिका जैसे ही बैरिकेडिंग पर पहुंची तो साइकिल को पार करवाने को लेकर वह रुक गई,तो मौके पर व्यवस्था संभाल रहे एक जवान द्वारा तुरंत उक्त बालिका की साईकिल उठाकर बैरिकेडिंग के पार रखी दी।