Prabhat Chingari
उत्तराखंड

छात्रा की साईकिल को उठाकर बैरिकेडिंग से करवाया पार

देहरादून:- देहरादून राजधानी होने के चलते तकरीबन रोजाना ही धरना प्रदर्शन, विरोध, रैलियों का गवाह बनता है,जिसमे विपक्षियों द्वारा सरकार का विरोध करने को कभी सचिवालय,विधानसभा, तो कभी मुख्यमंत्री आवास कूच करती नजर आती है, जिसके चलते हमेशा ही राजधानी वासियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।जिनको संभालने व उक्त गतिरोध के चलते प्रभावित हो रही अन्य व्यवस्थाओ को पटरी पर लाने को राजधानी पुलिस द्वारा 24*7 तैयार रहना पड़ता है। जिस क्रम में कल राजधानी में महिला कांग्रेस मोर्चा द्वारा अंकिता भण्डारी मामले में अभियुक्तो को अभी तक कोई सजा न होने पर न्याय में देरी के खिलाफ़ विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री आवास कूच का अभियान शुरू किया, प्रदर्शनकारियों को मुख्यमंत्री आवास जाने से रोकने को पुलिस बल द्वारा हाथीबड़कला में ही बैरिकेडिंग लगा दिया, जिससे सभी प्रदर्शनकारी वहीं सड़क पर बैठ गए। इस दौरन हाथीबड़कला से कैंट की तरफ जाते सामान्य यातायात व पैदल यात्री भी प्रभावित हुए।
प्रदर्शन के समय ही क्षेत्र स्थित केंद्र विद्यालय के छुट्टी का समय हो गया,जिससे स्कूल से घर जा रहे बच्चों को भी बैरिकेडिंग से होकर गुजरना पड़ा, जिनको पुलिस बल द्वारा क्रमबद्ध तरीके से पार करवाया गया।इस दौरान साईकिल से स्कूल से घर आती बालिका जैसे ही बैरिकेडिंग पर पहुंची तो साइकिल को पार करवाने को लेकर वह रुक गई,तो मौके पर व्यवस्था संभाल रहे एक जवान द्वारा तुरंत उक्त बालिका की साईकिल उठाकर बैरिकेडिंग के पार रखी दी।
#UttarakhandPolice
#देहरादूनपुलिस विरोध करने को कभी सचिवालय,विधानसभा, तो कभी मुख्यमंत्री आवास कूच करती नजर आती है, जिसके चलते हमेशा ही राजधानी वासियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।जिनको संभालने व उक्त गतिरोध के चलते प्रभावित हो रही अन्य व्यवस्थाओ को पटरी पर लाने को राजधानी पुलिस द्वारा 24*7 तैयार रहना पड़ता है। जिस क्रम में कल राजधानी में महिला कांग्रेस मोर्चा द्वारा अंकिता भण्डारी मामले में अभियुक्तो को अभी तक कोई सजा न होने पर न्याय में देरी के खिलाफ़ विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री आवास कूच का अभियान शुरू किया, प्रदर्शनकारियों को मुख्यमंत्री आवास जाने से रोकने को पुलिस बल द्वारा हाथीबड़कला में ही बैरिकेडिंग लगा दिया, जिससे सभी प्रदर्शनकारी वहीं सड़क पर बैठ गए। इस दौरन हाथीबड़कला से कैंट की तरफ जाते सामान्य यातायात व पैदल यात्री भी प्रभावित हुए।
प्रदर्शन के समय ही क्षेत्र स्थित केंद्र विद्यालय के छुट्टी का समय हो गया,जिससे स्कूल से घर जा रहे बच्चों को भी बैरिकेडिंग से होकर गुजरना पड़ा, जिनको पुलिस बल द्वारा क्रमबद्ध तरीके से पार करवाया गया।इस दौरान साईकिल से स्कूल से घर आती बालिका जैसे ही बैरिकेडिंग पर पहुंची तो साइकिल को पार करवाने को लेकर वह रुक गई,तो मौके पर व्यवस्था संभाल रहे एक जवान द्वारा तुरंत उक्त बालिका की साईकिल उठाकर बैरिकेडिंग के पार रखी दी।

Related posts

भिक्षावृत्ति करते बल्लुपुर चौक से 3 व आईएसबीटी से 1 बच्चे को रेस्क्यू किया

prabhatchingari

बद्रीनाथ मंदिर परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

prabhatchingari

विधानसभा सत्र का दूसरा दिन , धरना देकर विपक्ष ने की सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग

prabhatchingari

आर.के.विश्नोई, अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, टीएचडीसीआईएल द्वारा देश की प्रथम वेरिएबल स्पीड पंप स्टोरेज परियोजना 1000 मेगावाट की समीक्षा

prabhatchingari

जीडीसी और वेव्स में भारतीय प्रतिभा की चमक, गेमिंग स्टार्टअप और छात्र करेंगे वैश्विक मंच पर प्रदर्शन

prabhatchingari

लच्छीवाला टोल पर ट्रक ने कार को बुरी तरह पिचका दिया

prabhatchingari

Leave a Comment