Prabhat Chingari
उत्तराखंड

छात्रा की साईकिल को उठाकर बैरिकेडिंग से करवाया पार

Advertisement

देहरादून:- देहरादून राजधानी होने के चलते तकरीबन रोजाना ही धरना प्रदर्शन, विरोध, रैलियों का गवाह बनता है,जिसमे विपक्षियों द्वारा सरकार का विरोध करने को कभी सचिवालय,विधानसभा, तो कभी मुख्यमंत्री आवास कूच करती नजर आती है, जिसके चलते हमेशा ही राजधानी वासियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।जिनको संभालने व उक्त गतिरोध के चलते प्रभावित हो रही अन्य व्यवस्थाओ को पटरी पर लाने को राजधानी पुलिस द्वारा 24*7 तैयार रहना पड़ता है। जिस क्रम में कल राजधानी में महिला कांग्रेस मोर्चा द्वारा अंकिता भण्डारी मामले में अभियुक्तो को अभी तक कोई सजा न होने पर न्याय में देरी के खिलाफ़ विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री आवास कूच का अभियान शुरू किया, प्रदर्शनकारियों को मुख्यमंत्री आवास जाने से रोकने को पुलिस बल द्वारा हाथीबड़कला में ही बैरिकेडिंग लगा दिया, जिससे सभी प्रदर्शनकारी वहीं सड़क पर बैठ गए। इस दौरन हाथीबड़कला से कैंट की तरफ जाते सामान्य यातायात व पैदल यात्री भी प्रभावित हुए।
प्रदर्शन के समय ही क्षेत्र स्थित केंद्र विद्यालय के छुट्टी का समय हो गया,जिससे स्कूल से घर जा रहे बच्चों को भी बैरिकेडिंग से होकर गुजरना पड़ा, जिनको पुलिस बल द्वारा क्रमबद्ध तरीके से पार करवाया गया।इस दौरान साईकिल से स्कूल से घर आती बालिका जैसे ही बैरिकेडिंग पर पहुंची तो साइकिल को पार करवाने को लेकर वह रुक गई,तो मौके पर व्यवस्था संभाल रहे एक जवान द्वारा तुरंत उक्त बालिका की साईकिल उठाकर बैरिकेडिंग के पार रखी दी।
#UttarakhandPolice
#देहरादूनपुलिस विरोध करने को कभी सचिवालय,विधानसभा, तो कभी मुख्यमंत्री आवास कूच करती नजर आती है, जिसके चलते हमेशा ही राजधानी वासियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।जिनको संभालने व उक्त गतिरोध के चलते प्रभावित हो रही अन्य व्यवस्थाओ को पटरी पर लाने को राजधानी पुलिस द्वारा 24*7 तैयार रहना पड़ता है। जिस क्रम में कल राजधानी में महिला कांग्रेस मोर्चा द्वारा अंकिता भण्डारी मामले में अभियुक्तो को अभी तक कोई सजा न होने पर न्याय में देरी के खिलाफ़ विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री आवास कूच का अभियान शुरू किया, प्रदर्शनकारियों को मुख्यमंत्री आवास जाने से रोकने को पुलिस बल द्वारा हाथीबड़कला में ही बैरिकेडिंग लगा दिया, जिससे सभी प्रदर्शनकारी वहीं सड़क पर बैठ गए। इस दौरन हाथीबड़कला से कैंट की तरफ जाते सामान्य यातायात व पैदल यात्री भी प्रभावित हुए।
प्रदर्शन के समय ही क्षेत्र स्थित केंद्र विद्यालय के छुट्टी का समय हो गया,जिससे स्कूल से घर जा रहे बच्चों को भी बैरिकेडिंग से होकर गुजरना पड़ा, जिनको पुलिस बल द्वारा क्रमबद्ध तरीके से पार करवाया गया।इस दौरान साईकिल से स्कूल से घर आती बालिका जैसे ही बैरिकेडिंग पर पहुंची तो साइकिल को पार करवाने को लेकर वह रुक गई,तो मौके पर व्यवस्था संभाल रहे एक जवान द्वारा तुरंत उक्त बालिका की साईकिल उठाकर बैरिकेडिंग के पार रखी दी।

Related posts

टीएचडीसीआईएल ने ऋषिकेश में भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रोलाइजर एंड फ्यूल सेल आधारित ग्रीन हाइड्रोजन पायलट प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक कार्यान्वित कर समर्पित किया

prabhatchingari

चन्द्रयान-3 की सफल लॉचिंग पर महाराज ने दी बधाई

prabhatchingari

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने स्वस्थ्य विभाग की बैठक लेते हुऐ विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की

prabhatchingari

जल संस्थान और स्मार्ट सिटी के श्रमिकों पर हमला।

prabhatchingari

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में हरेला पर किया पौधरोपण

prabhatchingari

शिवपुरी के पास मोटरसाईकल खाई में दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने किया रेस्क्यू

prabhatchingari

Leave a Comment