Prabhat Chingari
अपराध

सावधान सोच समझ कर लें लिफ्ट : लिफ्ट देने के बहाने पति-पत्नी और बेटे ने लूटे आभूषण, जाने किस तरह से बुजुर्ग महिला को बनाया बेवकूफ।

मोथोरावाला चौक पर देहरादून से चम्बा जाने के लिये बस का इन्तेजार कर रही एक बुजुर्ग महिला तभी वहां एक कार सवार व्यक्ति आकर रूका जिसने उनसे ऋषिकेश जाने के लिये पूछा, इसके बाद बुजुर्ग महिला व दो अन्य सवारियां (एक महिला व एक पुरूष) कार में बैठ गये रिस्पना पुल पहुंचने पर कार चालक द्वारा आगे चैकिंग की बात कहते हुए पीछे बैठी सवारियो से अपने समस्त आभूषण एक लिफाफे में रखने को कहा

बुजुर्ग महिला उनके साथ बैठी एक महिला ने अपने आभूषण उतारकर उस लिफाफे में रख दिये। बाद में उन्होंने बुजुर्ग महिला को अन्य लिफाफा पकडाकर मोहकमपुर के पास उतार दिया।

बुजुर्ग महिला के बेटे ने बताया कि मेरी माताजी द्वारा उक्त लिफाफे को खोला गया तो उसमें अखबार के टुकडे भरे थे। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर तत्काल थाना नेहरू कालोनी पर मु0अ0सं0: 401/23 धारा: 420, 406 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियोग के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी को आवश्यक निर्देश देते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया।

गठित पुलिस टीम द्वारा घटना के सम्बन्ध में पीडित महिला से जानकारी करने पर उक्त घटना में 04 व्यक्तियों का संलिप्त होना प्रकाश में आया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल व उसके आस-पास के मार्गों के सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये तो उक्त घटना में एक दिल्ली नम्बर की कार का प्रयुक्त होना प्रकाश में आया, जिसके सम्बन्ध में पुलिस टीम द्वारा जानकारी एकत्रित करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस द्वारा किये गये अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप पुलिस टीम को घटना में संलिप्त मुख्य अभियुक्त इन्द्रजीत सिंह पुत्र रघुवीर सिंह को घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या: डीएल-04-सीएएफ-6256 के साथ गाजियाबाद से गिरफ्तार करने में सफलता मिली। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अपने साथियों अमन कुमार पुत्र सुरेश कुमार, कमल पुत्र रामकिशन तथा तमन्ना पत्नी मौ0 जावेद के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया जाना स्वीकार किया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा घटना मंे संलिप्त अन्य तीनों अभियुक्तों को दिल्ली में अलग-अलग स्थानांे से गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से घटना में ठगी गयी ज्वैलरी को बैंक में गिरवी रखकर प्राप्त की गयी नगदी बरामद की गई।
01: इन्द्रजीत सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी: 19/269 त्रिलोकपुरी दिल्ली 35 वर्ष
02: कमल पुत्र राम किशन निवासी: 33/210 त्रिलोकपुरी थाना मयूर विहार फेेज 1 दिल्ली 35 वर्ष
03: अमन कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी: 29/285 त्रिलोकपुरी दिल्ली 26 वर्ष
04: तमन्ना पत्नी मौ0 जावेद निवासी: ई-36 बी/136 अम्बेडकर कैम्प त्रिलोकपुरी, चिल्ला सरोदा खादर, पूर्वी दिल्ली उम्र 20 वर्ष

*विवरण बरामदगी:*

01: बरामदगी: 40,000 रू0 नगद (ठगी गयी ज्वैलरी को गिरवी रखकर प्राप्त धनराशि में से)
02: घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या: डीएल-04-सीएएफ-6256
03: मोबाइल फोन: 04

Related posts

सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग करने वालो को दून पुलिस ने सिखाया कानून का पाठ*

prabhatchingari

गोडाउन से लाखों रुपए का वायर और इलेक्ट्रॉनिक सामान ले गए | Wire and electronic goods worth lakhs were taken by entering the godown

cradmin

यूनिवर्सिटी में पदस्थ कर्मचारियों ने 2 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी, परीक्षाएं होंगी प्रभावित | Employees posted in the university warned to go on indefinite strike from June 2, examinations will be affected

cradmin

वन क्षेत्र में ऑपरेशन मानसून की शुरूआत, निदेशक,डा० साकेत बडोला

prabhatchingari

अंकिता हत्या कांड अपडेट, सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई, हुई सीबीआई जांच की मांग,

prabhatchingari

पुलिस ने नाबालिग को आरोपियों के कब्जे से किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार

prabhatchingari

Leave a Comment