Prabhat Chingari
राजनीती

कांग्रेस के इस जिलाध्यक्ष पर गिरी गाज, निष्क्रियता के चलते पद से हटाया

Advertisement

देहरादून । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने जिला कांग्रेस कमेटी रानीखेत के अध्यक्ष नारायण सिंह रावत को निष्क्रियता के चलते तत्काल प्रभाव से पार्टी के जिलाध्यक्ष पद से हटाते हुए दीपक किरौला को पार्टी का कार्यकारी जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि नारायण सिंह रावत पिछले लम्बे समय से पार्टी नेतृत्व द्वारा दिये गये कार्यक्रमों में कोई रूचि नहीं ले रहे हैं, जिसके चलते रानीखेत जनपद में पार्टी संगठन की गतिविधियां शून्य प्रायः हो चुकी थी। मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा द्वारा नारायण सिंह रावत की निष्क्रियता का संज्ञान लेते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं केन्द्रीय नेतृत्व से वार्ता के उपरान्त उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी के जिला अध्यक्ष पद से हटाते हुए दीपक किरौला को कार्यकारी जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने दीपक किरौला से अपेक्षा की है कि वे अपने दायित्वों का भली भांति निर्वहन करते हुए कांग्रेस की गौरवशाली परम्पराओं के अनुरूप पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर जनपद रानीखेत में पार्टी नेतृत्व द्वारा दिये गये कार्यक्रमों के माध्यम से संगठन को मजबूती प्रदान करने में सक्रिय भूमिका निभायेंगे

Related posts

लाभार्थी सम्मान समारोह में किया प्रतिभाग, जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को प्रदान किए चेक व आवास की चाबी

prabhatchingari

दलित युवक की शिकायत पर हुई गिरफ्तारी को नही पचा पायी कांग्रेस, उजागर हुआ दोहरा चरित्र: मनवीर चौहान

prabhatchingari

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ब्लाक के विभिन्न गांवों में पात्र लोगों का योजनाओं के लिए पंजीकरण किया गया

prabhatchingari

महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बैठक आयोजित की

prabhatchingari

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

prabhatchingari

पेड़ से टकराया अनियंत्रित ट्रक, ड्राइवर की मौत, जांच में जुटी चंदिया पुलिस | Uncontrolled truck collided with tree, driver died, Chandia police engaged in investigation

cradmin

Leave a Comment