Prabhat Chingari
राजनीती

कांग्रेस के इस जिलाध्यक्ष पर गिरी गाज, निष्क्रियता के चलते पद से हटाया

देहरादून । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने जिला कांग्रेस कमेटी रानीखेत के अध्यक्ष नारायण सिंह रावत को निष्क्रियता के चलते तत्काल प्रभाव से पार्टी के जिलाध्यक्ष पद से हटाते हुए दीपक किरौला को पार्टी का कार्यकारी जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि नारायण सिंह रावत पिछले लम्बे समय से पार्टी नेतृत्व द्वारा दिये गये कार्यक्रमों में कोई रूचि नहीं ले रहे हैं, जिसके चलते रानीखेत जनपद में पार्टी संगठन की गतिविधियां शून्य प्रायः हो चुकी थी। मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा द्वारा नारायण सिंह रावत की निष्क्रियता का संज्ञान लेते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं केन्द्रीय नेतृत्व से वार्ता के उपरान्त उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी के जिला अध्यक्ष पद से हटाते हुए दीपक किरौला को कार्यकारी जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने दीपक किरौला से अपेक्षा की है कि वे अपने दायित्वों का भली भांति निर्वहन करते हुए कांग्रेस की गौरवशाली परम्पराओं के अनुरूप पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर जनपद रानीखेत में पार्टी नेतृत्व द्वारा दिये गये कार्यक्रमों के माध्यम से संगठन को मजबूती प्रदान करने में सक्रिय भूमिका निभायेंगे

Related posts

उत्तराखंड भ्रष्टाचार का गड्डा एवं अड्डा :-पहाड़ अगेंस्ट करप्शन

prabhatchingari

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ तपोवन में चुनावी सभा को सम्बोधित किया

prabhatchingari

पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास को दी श्रद्धांजलि

prabhatchingari

सचिवालय संघ चुनाव का परिणाम घोषित, जाने कौन बना संघ का अध्यक्ष।

prabhatchingari

विपक्ष नियम 310 में आपदा पर चर्चा कराने की मांग करता रहा लेकिन ऐसा न करके सरकार का पहाड़ विरोधी चेहरा सामने आ गया : विधायक विक्रम नेगी

prabhatchingari

अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद ने जाटों में भरी जाट एकता की हुंकार।

prabhatchingari

Leave a Comment