Prabhat Chingari
धर्म–संस्कृति

केवल रक्षाबंधन पर खुलता है भगवान विष्णु का यह मंदिर*

चमोली प्रदीप लखेड़ा,वैसें तो उत्तराखंड ही देवभूमि है पर कुछ विशेष मन्दिर इसकी शान हैं ऐसा ही एक मंदिर उत्तराखंड के चमोली जिले में है। इस बंशी नारायण मंदिर की खास बात यह है कि यह मंदिर पूरे साल बंद रहता है और केवल रक्षाबंधन के दिन ही खुलता है। यह मंदिर बहुत अनोखा है, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि भगवान विष्णु अपने बौने अवतार से छुटकारा पाने के बाद पहली बार यहीं प्रकट हुए थे।
उत्तराखंड के चमोली जिले में एक दुर्गम घाटी पर स्थित यह मंदिर बंशीनारायण या वंशीनारायण मंदिर के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर तक पहुंचना आसान नहीं है। इसके लिए करीब 12 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है. इसीलिए ट्रैकिंग के दौरान कई लोग यहां पहुंचते हैं। यह मंदिर पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। बंसी नारायण मंदिर में भगवान विष्णु और भगवान शिव के अलावा भगवान गणेश और वन देवी की भी मूर्तियाँ हैं।
ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर के द्वार पूरे साल बंद रहते हैं और केवल एक दिन यानी रक्षाबंधन के दिन खोले जाते हैं। स्थानीय निवासी रक्षाबंधन के दिन इस मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने से पहले यहां भगवान की पूजा करती हैं। इस मंदिर से जुड़ी किंवदंती यह है कि भगवान विष्णु अपने वामन अवतार से मुक्त होने के बाद पहली बार यहीं प्रकट हुए थे। इस मंदिर के पास एक भालू गुफा भी है, जहां भक्त प्रसाद चढ़ाते हैं। रक्षाबंधन के दिन इलाके के हर घर से मक्खन आता है और इसे प्रसाद में मिलाकर भगवान को चढ़ाया जाता है।

Related posts

भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र,अति प्रिय है

prabhatchingari

18 वर्षों बाद बद्रीनाथ यात्रा के लिए गर्भगृह से बाहर निकली कुमेड़ा की मां राजराजेश्वरी की डोली

prabhatchingari

इंदौर में बोले BJP प्रदेश अध्यक्ष शर्मा, अध्यक्ष पद से हटाने की अटकलों पर दिया ऐसा जवाब…. | BJP state president Sharma said in Indore, gave such an answer on the speculations about his removal from the post of president….

cradmin

बद्रीनाथ में मास्टर प्लान से प्रभावितों ने किया सांकेतिक प्रदर्शन*

prabhatchingari

राष्ट्रपति ने बड़े हनुमान के दरबार में टेका मत्था, अक्षयवट और सरस्वती कूप का किया दर्शन

prabhatchingari

बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा की कामना के लिए श्री बदरीनाथ व श्री केदारनाथ समेत अपने अधीनस्थ मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना ।

prabhatchingari

Leave a Comment