सावन के पांचवे सोमवार को कई विशेष योग बन रहे हैं. साथ ही इस दिन अधिकमास की सप्तमी तिथि भी है. आइए जानते हैं इस दिन की शुभ समय और पूजा पाठ करने के शुभ मुहूर्त के बारे में.
भगवान भोलेनाथ के सबसे प्रिय महीने सावन माह में उनके भक्त सोमवार का व्रत रखते हैं. इस बार 8 सोमवार पड़ रहे हैं और आज यानी 7 अगस्त 2023 को सावन का पांचवां सोमवार है. सावन के पांचवें सोमवार को दो बेहद शुभ योग बन रहे हैं. आज रवि योग तो बन ही रहा है, इसके साथ ही शूल योग का शुभ संयोग भी आज है. धन वृद्धि के साथ ही यह शुभ योग व्यक्ति के मान सम्मान में वृद्धि लाता है. इस शुभ समय में यदि भक्त महादेव की सच्चे मन से आराधना करें और सच्चे मन से शिवलिंग अभिषेक करे तो इच्छित की प्राप्ति कर सकता है और महादेव का आशीर्वाद भी पा सकता है.