Prabhat Chingari
खेल–जगत

पर्यटन मंत्री ने पर्वतों पर पर्वतारोहण दलों को फ्लैग ऑफ कर रवाना किया!

Advertisement

देहरादून/उत्तराखण्ड:राजधानी से सोमवार को देहरादून स्थित आज उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद्, गढ़ीकैन्ट के परिसर में पर्यटन मंत्री उत्तराखण्ड सरकार सतपाल महाराज ने भारतीय पर्वतारोहण संघ, नई दिल्ली एवं उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद् द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित बन्दरपूंछ-6316 मी0, भागीरथी द्वितीय-6512 मी0 पर्वतों पर पर्वतारोहण अभियान का फ्लैग ऑफ कर रवाना किया। इस अवसर पर आईएमएफ की अध्यक्ष श्रीमती हर्षवंती बिष्ट, सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे, प्रधानाध्यापक आईएमएफ अंशुमान भदोरिया, कार्यकारी अधिकारी कर्नल अविनाश पुण्डीर आदि उपस्थित रहे।

वही इस अवसर पर मंत्री ने बंदरपूंछ एवं भागीरथी पर्वतों पर पर्वतारोहण दलों के सदस्यों के दलों के कैप्टन को फ्लैग देते हुए अभियान पूर्ण करने की शुभकामनाएं दी। दोनों दलों में 12-12 सदस्य है तथा दल आज देहरादून से उत्तरकाशी तक जांएगे।

में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन का मुख्य उद्देश्य राज्य में साहसिक खेलों को बढावा देना है। इस प्रकार के आयोजनों से साहसिक पर्यटन को बढावा मिलेगा तथा स्थानीय निवासियों को स्वरोजगार के अवसर भी प्रदान होंगे। साथ ही उन्होनें कहा कि गांसे (गौरी) एवं औली को विशेष रूप से विकसित किया जा रहा है ताकि यह पर्यटन स्थल सम्पूर्ण एशिया को अपनी ओर आकर्षिक करें।

उन्होंने कहा कि राज्य में साहसिक पर्यटन हेतु पर्याप्त स्थान है इनको विकसित करते हुए साहसिक पर्यटन को बढावा देने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। कहा कि नालंग-जादुुंग क्षेत्र को सरकार द्वारा पर्यटन हेतु खोला जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्लाईमेंटाइजेशन को ध्यान में रखकर यात्रा करवाई जाए इसके लिए यात्रा को रेगूलेट करना जरूरी है।

Related posts

एशियाई गेम्स के लिए बागेश्वर के रोहित दानू का हुआ भारतीय फुटबॉल टीम में चयन

prabhatchingari

देश के प्रथम गाँव माणा में चमोली पुलिस ने खेल प्रतियोगिताओं का किया आयोजन

prabhatchingari

स्वतंत्र भारत में एक ही ओलंपिक गेम में दो पदक जीत कर मनु भाकर ने रचा इतिहास

prabhatchingari

मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत दशोली ब्लाक की चयन प्रक्रिया 27 व 28 को गोपेश्वर में

prabhatchingari

मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड प्रीमीयर लीग की ट्रॉफी का अनावरण

prabhatchingari

स्टोर रूम का सामान जलकर हुआ खाक | Store room goods burnt to ashes

cradmin

Leave a Comment