उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, आपको बता दे की मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश भर में येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि बुधवार को कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी हुआ है।
ये जिले हो सकते है ज्यादा प्रभावित।,चमोली, रुद्रप्रयाग,बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इन पाँच जिलों के कई इलाकों में बिजली चमकने के साथ ही भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है, कि अगले कुछ दिन राज्य में तेज बारिश और बिजली चमकने के आसार हैं, और सतर्कता बरतने के लिए भी जरूरत है,हालांकि आपदा प्रबंधन तंत्र और सभी जिला प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने के आदेश भी दिए गए हैं।